पटना : राजधानी पटना समेत बिहार में शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि, रविवार को कई इलाकों में बारिश होगी. दस और 11 सितंबर को भी बिहार के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, 12 सितंबर को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, आज शुक्रवार को बिहार में कहीं धूप तो कहीं आसमान में बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, रात में भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. शनिवार को सुबह में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि, धूप खिलने के बावजूद आसमान में बादल छाये रहेंगे. रविवार को भी धूप खिलने के साथ आसमान में बादल छाये रहेंगे. दोपहर में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, रात में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सोमवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. शाम को आंधी आने की भी संभावना है. साथ ही आसमान में बादल घिरे रहेंगे. मंगलवार को तेज हवा चलने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.