24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अदावत में की गयी स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

लूट और डकैती के चार मामले थे दर्ज पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली गली बक्शी मुहल्ले में मंगलवार की रात स्वर्ण व्यवसायी 24 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ रॉकी कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है. बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज भी घटना स्थल पर […]

लूट और डकैती के चार मामले थे दर्ज
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली गली बक्शी मुहल्ले में मंगलवार की रात स्वर्ण व्यवसायी 24 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ रॉकी कुमार की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है. बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज भी घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की जांच-पड़ताल की. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि भाई विक्की उर्फ राजेश के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, हत्या की वजह परिजनों ने स्पष्ट नहीं की है.
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हत्या अदावत में की गयी है.
पुलिस ने बताया कि मृतक रॉकी के खिलाफ लूट व डकैती के चार मामले अभी तक सामने आये हैं. इनमें चौक थाने में तीन कांड संख्या 225/15, 275/15 व 282 /15 में मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार अगमकुआं थाने में भी एक मामला रॉकी के खिलाफ दर्ज है. थानाध्यक्ष के अनुसार दर्ज चारों मामला लूट व डकैती के हैं. पुलिस टीम इस बात की पड़ताल कर रही है कि उसके खिलाफ और किन-किन थानाें में प्राथमिकी दर्ज है. इधर, बुधवार को दोपहर में लगभग दो बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को दाह- संस्कार के लिए खाजेकलां घाट ले गये. पुलिस की मुस्तैदी के बीच दाह संस्कार किया गया. भाई विक्की ने बताया कि वह समझ नहीं पा रहा है कि किस वजह से उसकी हत्या की गयी है क्योंकि रॉकी की किसी से अदावत नहीं थी.
रॉकी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. पेट्रोल पंप लूट कांड में संलिप्तता थी, ऐसे में संभवाना है कि लूट की राशि के बंटवारें के विवाद में यह घटना घटी होगी. अभी पड़ताल करायी जा रही है.
मनु महाराज, एसएसपी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें