Advertisement
पटना : पीएम कृषि सिंचाई योजना में अब 75 फीसदी अनुदान, 25 दिनों के भीतर होगा अनुदान का भुगतान
पटना : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) में अब किसानों को 50 प्रतिशत की जगह 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. 75 फीसदी अनुदान पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा. लाभ लेने के पहली शर्त होगी कि किसानों को डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. पोर्टल […]
पटना : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) में अब किसानों को 50 प्रतिशत की जगह 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. 75 फीसदी अनुदान पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा.
लाभ लेने के पहली शर्त होगी कि किसानों को डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. पोर्टल पर पंजीकृत किसान सीधे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
नयी व्यवस्था में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाने के लिए मात्र 25 फीसदी राशि देनी होगी. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाने वाली कंपनी को एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसानों के खेत पर सूक्ष्म सिंचाई यंत्र लगायेगी .
किसानों के खेत पर लगाये गये यंत्र का एक समय सीमा के अंदर प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा इसे सत्यापित कर प्रतिवेदन अपनी अनुशंसा के साथ मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इससे संबंधित पूरी प्रक्रिया, सिंचाई प्रणाली अधिष्ठापन के 25 दिनों के अंदर पूरी कर ली जायेगी .
पूर्ण रूप से सत्यापित होने पर अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) को ऑनलाइन क्रियान्वयन के लिए कृषि विभाग एवं एक्सिस बैंक के बीच करार हुआ है.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राज्य के किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इससे फसलों की सिंचाई करने से पारम्परिक पद्धति की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत पानी की बचत होगी. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाने पर फसलों के उत्पादन में लगभग 25 से 35 प्रतिशत की वृद्धि होती है और लागत में भी 20 से 25 प्रतिशत की बचत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement