प्रभात रंजन
पटना : गंगा किनारे यानी गंगा बेसिन को बिल्डिंग बायलॉज व मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिह्नित किया गया है. वहीं, बायलॉज में यह भी प्रावधान है कि गंगा की धारा से 200 मीटर तक निर्माण नहीं किया जा सकता है.
इसके बावजूद गंगा सुरक्षा के उत्तर यानी ग्रीन बेल्ट एरिया में दर्जनों की संख्या में अपार्टमेंट बनाये गये हैं. इन अपार्टमेंटों के निर्माण पर रोक लगाते हुए निगम प्रशासन ने निगरानीवाद केस दर्ज किया.
23 निर्माणाधीन अपार्टमेंट पर निगरानीवाद केस दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ चार बिल्डर ही नगर आयुक्त के कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं. लेकिन, 19 बिल्डर केस दर्ज होने के बाद नगर आयुक्त के कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं. अब नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के निर्देश पर नौ सदस्यीय अभियंताओं की टीम का गठन किया गया है, जो 19 अपार्टमेंटों की स्थल जांच कर रिपोर्ट देंगे. साथ ही निगरानी पदाधिकारी ने इन बिल्डरों को नोटिस भेजा हैं.
शहरी योजना के निदेशक के नेतृत्व में टीम गठित
नगर आयुक्त के निर्देश पर निगरानी पदाधिकारी ने नौ सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम शहरी योजना के निदेशक के नेतृत्व में काम करेगी. इस टीम में निदेशक के अलावा एनसीसी के दोनों कार्यपालक अभियंता, शहरी योजना के प्रभारी सहायक निदेशक, प्रभारी सहायक अभियंता, दो कनीय अभियंता और दो प्रभारी प्रधान पारूपक आदि शामिल हैं. इस टीम को अगले एक सप्ताह में अपार्टमेंटों की स्थल जांच कर नगर आयुक्त को प्रतिवेदन मुहैया कराना है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
इन अपार्टमेंटों की होगी जांच, भेजा गया नोटिस
केस संख्या प्रतिवादी का नाम निर्माण स्थल
18बी/12 अमरेंद्र कुमार, जीएम टावर राजापुर पुल
21बी/12 साहीन हाउसिंग को-अॉपरेटिव सोसाइटी,
ईगल अपार्टमेंट राजापुर पुल
238ए/15 भूस्वामी साधु राय व टिंकू राय,
निर्माता : अशोक प्रियदर्शी राजापुर पुल
239ए/15 भूस्वामी : सुजीत कुमार, निर्माता : अमित कुमार दीघा
240ए/15 नवाब गुप्ता दूजरा
241ए/15 भूस्वामी-रविशंकर प्रसाद दूजरा
242ए/15 पुन्नु सिंह, किस्टो कॉम्प्लेक्स राजापुर पुल
243ए/15 बरियार साव मैनपुरा
244ए/15 निर्माता : अशोक सिंह व अन्य मैनपुरा
केस संख्या प्रतिवादी का नाम निर्माण स्थल
245ए/15 निर्माता : सुनीता कुमारी मैनपुरा
246ए/15 निर्माता : दीपक सिंह मैनपुरा
247ए/15 निर्माता : रामानंद यादव कुर्जी दीघा
248ए/15 भूस्वामी : रंजीत यादव कुर्जी
249ए/15 निर्माता : राज किशोर सिंह दीघा पुल
40बी/15 उमेश प्रसाद, जमुना बिल्फोन प्रा लि मखदुमपुर
15बी/12 भूस्वामी : मीना देवी, बिल्डर : रणदीप शर्मा दूजरा
16बी/12 भूस्वामी : ओम प्रकाश अग्रवाल,
निर्माता : जितेंद्र कुमार सिंह दूजरा
17बी/12 भूस्वामी : साधु शरण राम दूजरा
20बी/12 बिल्डर : सतीश बैरोलिया राजापुर पुल
200 और भवनों की करनी है जांच
गंगा सुरक्षा बांध के ऊपर गंगा बेसिन में दिन-रात धड़ल्ले से नये-नये मकान बनाये गये हैं, जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बनाया गया है. निगम अभियंताओं की टीम ने बांध के ऊपर बने नये भवनों का सर्वे किया है, जिसमें करीब 200 से अधिक भवन चिह्नित किये गये हैं. यह भवन दीघा से लेकर सिविल कोर्ट तक शामिल है. इन भवनों की स्थल जांच में अनियमितता मिली, तो उसके खिलाफ तत्काल निगरानीवाद केस दर्ज की जायेगी.
