31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में व्यावहारिक क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट की मांग

आईएमए के गोष्ठी कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सहित कई अधिकारी हुए सम्मानित पटना : राज्य में व्यावहारिक क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लागू किया जाना चाहिए. ताकि, डॉक्टर से लेकर मरीज आदि सभी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं मरीज और डॉक्टर के बीच आपसी संबंध भी ठीक होनी चाहिए. इससे चिकित्सक के […]

आईएमए के गोष्ठी कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सहित कई अधिकारी हुए सम्मानित
पटना : राज्य में व्यावहारिक क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लागू किया जाना चाहिए. ताकि, डॉक्टर से लेकर मरीज आदि सभी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं मरीज और डॉक्टर के बीच आपसी संबंध भी ठीक होनी चाहिए. इससे चिकित्सक के प्रति मरीजों पर विश्वास बना रहे. यह कहना है राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार का.
रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से गांधी मैदान स्थित आईएमए हाल में बिहार में सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव डॉ कौशल, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग आरके महाजन, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार आदि मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
नेशनल अवार्ड पाने वाले दो डॉक्टर हुए सम्मानित
गोष्ठी में आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह व डॉ एनपी नारायण को सम्मानित किया गया. देश के सर्वोत्तम सम्मान डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड दिये जाने के बाद आईएमए ने इन दोनों डॉक्टरों को सम्मानित किया. आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार व सचिव डॉ ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि गोष्ठी आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. डॉ एसएन आर्या ने चिकित्सकों के धर्म व राज्य के सहयोग पर प्रकाश डाला. वहीं, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कार्य किये जा रहे हैं. नियम विरुद्ध कोई भी घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें