पटना : पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को तीन हफ्ते के भीतर मुजफ्फरपुर बालिका गृह की पीड़िताओं को मुआवजे की निर्धारित राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने राज्य सरकार को सभी पीड़िताओं का बैंक खाता पहचान छुपा कर खुलवाने का भी निर्देश दिया. इसके पहले प्रथम पाली में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई के डीआईजी से जेपी मिश्रा के तबादले का कारण पूछा. सीबीआई की ओर से इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है.