Advertisement
गैस कटर से एटीएम काट रुपये ले भागे बदमाश
मनेर. मनेर थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित बाजारपर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को रविवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काट दिया और उसमें रखे साढ़े दस हजार रुपये ले भागे. बदमाशों ने एटीएम की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ […]
मनेर. मनेर थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित बाजारपर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को रविवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काट दिया और उसमें रखे साढ़े दस हजार रुपये ले भागे.
बदमाशों ने एटीएम की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद मनेर व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. बदमाशों द्वारा एटीएम को काटकर पैसा लेकर भागने की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ जुटी रही. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस व बैंक अधिकारी मामले की जांच में जुटे गये. पुलिस व सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज के लिए जुटे रहे.
लोगों के बीच चर्चा भी बना रहा कि बदमाशों ने कैसे मनेर शहर के बीच बाजार में स्थित एटीएम में घटना को अंजाम दिया. नगर वासियों ने बताया एटीएम में गार्ड के नहीं रहने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. ड्यूटी के बजाय गार्ड अपने घर पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने से मामला राज रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया एटीएम में कुल दस हजार रुपये थे. बैंक के द्वारा सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.इधर, ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उक्त मामले में एटीएम को संचालित करने वाली कंपनी ही प्राथमिकी दर्ज करेगी.
सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाया
नगर पंचायत क्षेत्र के बाजारपर बैंक ऑफ बड़ौदा मनेर ब्रांच के पास लगे बैंक के एटीएम को कुछ बदमाशों ने सुनसान और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए काट दिया और सेफ में रखे करीब दस हजार पांच रुपये को लेकर निकल गये. जाते-जाते बदमाशों ने एटीएम का शटर गिरा दिया जिससे किसी को शक न हो सके.
सोमवार की सुबह को जब ब्रांच मैनेजर बैंक पहुंचे तो पाया कि एटीएम का शटर गिरा हुआ है, जबकि एटीएम का शटर रोज खुला रहता था. मैनेजर ने बैंक के कर्मियों के माध्यम से जब शटर उठाकर देखा तो पाया कि एटीएम कटा हुआ है. साथ ही एटीएम के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा हुआ है.
मसौढ़ी : ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक से छह लाख की लूट
मसौढ़ी : सोमवार की रात एक युवक के हाथों में रुपयों से भरा बैग हथियार के बल पर कुछ बदमाशों ने उस वक्त लूट लिया . वह अपने घर से निकल तारेगना स्टेशन पर रांची-हटिया एक्सप्रेस पकड़ने जा रहा था.
बताया जाता है कि घटना जीआरपी थाना के ठीक सामने तारेगना प्लेटफॉर्म नंबर दो के नीचे घटित होने के तुरंत बाद पीड़ित युवक शोर मचाते हुए जीआरपी थाना पहुंचा, लेकिन जीआरपी ने उसकी फरियाद सुनने की बजाय उसे इसकी शिकायत स्थानीय थाना से करने को कह कर टरका दिया. पीड़ित युवक मंटू सिंह नगर के पटना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित मुहल्ला कृष्णापुरी में अपना मकान बना रहता है.
हालांकि, उसका घर धनरूआ थाना के पभेड़ा के पास स्थित गांव में है. इधर, मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि सूचना मिली है कि तारेगना प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर घटना घटित हुई है. इसकी पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक पीड़ित द्वारा न तो कोई सूचना दी गयी है और न ही मुलाकात हो पायी है. उन्होंने कहा घटना कहीं भी घटित हुई हो पहले पीड़ित के रकम को लेकर भागे बदमाश को पकड़ना पुलिस का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement