ईडी को आरोपपत्र का बिंदुवार जवाब दें, बयानबाजी नहीं ’
Advertisement
तेजस्वी यादव नैतिकता जगाएं दें इस्तीफा : संजय सिंह
ईडी को आरोपपत्र का बिंदुवार जवाब दें, बयानबाजी नहीं ’ पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे के होटलों के बदले में करोड़ों रुपये की जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर होना राजद के शीर्ष नेतृत्व के […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे के होटलों के बदले में करोड़ों रुपये की जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर होना राजद के शीर्ष नेतृत्व के लिए शर्मनाक है, लेकिन यह पार्टियां अपनी करनी पर शर्मसार होने के बजाय सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने की थेथरोलाजी पर उतारू है. ईडी को आरोपपत्र का बिंदुवार जवाब चाहिए, बयानबाजी नहीं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहिया में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने जैसे घृणित कृत्य में जिस दल के आधा दर्जन लोग आरोपित हैं, उसके नेता किस मुंह से सरकार को कोस रहे हैं. प्रशासन व कानून तो अपना काम कर रहा हैं, लेकिन विपक्ष अपने भीतर झांकने का काम बंद कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement