14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडन ने ली राज्यपाल पद की शपथ

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में गुरुवार को शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश कुमार रसिकभाई शाह ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलायी. समारोह में उनकी पत्नी कृष्णा टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में गुरुवार को शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश कुमार रसिकभाई शाह ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलायी.
समारोह में उनकी पत्नी कृष्णा टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व राज्यपाल के बेटे आशुतोष टंडन, मंत्री नंदकिशोर यादव, संतोष कुमार निराला, श्रवण कुमार व पशुपति कुमार पारस और पटना की मेयर सीता साहू मौजूद थीं.
कौन हैं लालजी टंडन : लालजी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निकट सहयोगी रहे हैं. वाजपेयी ने जब 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो लालजी टंडन को ही लखनऊ से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था. इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन की जगह राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़े. लालजी टंडन मायावती और कल्याण सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वे 1978 से 1984 तक और 1990 से 1996 तक यूपी विधान परिषद के नेता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें