17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बेटे की मौत पिता और चाची जख्मी

नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के लख बाजार में सोमवार की सुबह 11.30 बजे के आसपास ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. धक्का मारने के बाद ट्रक लेकर चालक भागना चाहा, लेकिन बाजार में भीड़ के कारण वह […]

नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के लख बाजार में सोमवार की सुबह 11.30 बजे के आसपास ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये.
धक्का मारने के बाद ट्रक लेकर चालक भागना चाहा, लेकिन बाजार में भीड़ के कारण वह भाग नहीं पाया. स्थानीय नागरिकों ने ट्रक को घेर लिया. तब तक सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक को हिरासत में ले लिया. सभी घायलों को नागरिकों के सहयोग से उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले आयी. जहां, चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर किया व तीसरे मामूली रूप से जख्मी महिला को घर भेज दिया. मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के खरौना निवासी बालेश्वर पासवान के पुत्र विकास कुमार (17) के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. घायलों में विकास के पिता बालेश्वर पासवान व विकास की चाची उर्मिला देवी पति स्व चनेश्वर पासवान शामिल हैं.
बालेश्वर को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर किया. वहीं, उर्मिला को इलाज के बाद घर भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर अपने पुत्र व भावज के साथ घर से किसी काम से बाइक से लख बाजार आ रहा था. अभी बाजार में पहुंचा ही था कि नौबतपुर से पिपलावां की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गये. बीडीओ सुशील कुमार ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें