21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अन्नप्राशन दिवस पर एक्टिव होगी 27 अफसरों की फौज

राज्य स्तरीय टीम गठित, आज फील्ड में घूम कर देखेंगे हकीकत प्रत्येक माह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है ‘अन्नप्राशन दिवस’ पटना : ‘अन्नप्राशन दिवस’ पर होने वाले कार्य-कलापों की हकीकत देखने के लिए 27 अफसरों की फौज सोमवार को फील्ड में होगी. समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय ने ‘अन्नप्राशन दिवस’ के आयोजन को […]

राज्य स्तरीय टीम गठित, आज फील्ड में घूम कर देखेंगे हकीकत
प्रत्येक माह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है ‘अन्नप्राशन दिवस’
पटना : ‘अन्नप्राशन दिवस’ पर होने वाले कार्य-कलापों की हकीकत देखने के लिए 27 अफसरों की फौज सोमवार को फील्ड में होगी. समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय ने ‘अन्नप्राशन दिवस’ के आयोजन को गुणवत्तापूर्वक करने के लिए इस गतिविधि की सघन मॉनीटरिंग की व्यवस्था की है. इसके तहत 21 जिलों के लिए 27 अधिकारियों/सलाहकारों को नामित करते हुए राज्य स्तरीय टीम का गठन किया गया है. इसके लिए अधिकारियों को परियोजनाओं का नाम भी विकल्प के तौर पर दिया गया है, ताकि वह उसमें से किसी भी जगह को भ्रमण के लिए चुन सकें. आईसीडीएस के डायरेक्टर ने इसका कार्यालय आदेश जारी किया है.
हकीकत देखने के बाद रिपोर्ट देंगे अधिकारी : ‘अन्नप्राशसन दिवस’ पर होने वाली गतिविधियों को बेहतर तरीके से कराने के बाद संबंधित अधिकारी निदेशालय को रिपोर्ट देंगे. निदेशालय स्तर पर इसके लिए अलग से सेल बनाया गया है. इस सेल के पदाधिकारी सभी से रिपोर्ट एकत्रित करेंगे. इसके बाद इसकी समीक्षा होगी. जहां जिस तरह की समस्या आयेगी, उसके समाधान पर बात होगी. बता दें कि हर माह की 19 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘अन्नप्राशसन दिवस’ मनाया जाता है. इस बार 19 अगस्त को रविवार का दिन पड़ा था.
इसलिए 20 अगस्त (सोमवार) को ‘अन्नप्राशन दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत आईसीडीएस निदेशालय ने पहले ही सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया था.
कटिहार : कोरहा, आजमनगर, नालंदा : नुरसराय, हरनौत, इस्लामपुर, गया : गया ग्रामीण, टिकारी, गया सदर, डुमरिया, समस्तीपुर : मोरवन, सिंगाई, बेगूसराय : चेरिया, बिरयारपुर, शेखपुरा : बरबीघा, शेखपुरा, पूर्णिया : जलालगढ़, डगरूआ, पूर्णिया, शिवहर : पिपराही, शिवहर, भोजपुर : बरहरा, चारपोखरी, नवादा : अकबरपुर, नवादा सदर, सीवान : बरहरिया, मैरवा, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, पटना : पटना सदर-01, 02, 03, 05, किशनगंज : ठाकुरगंज, कोचाधामन, पूर्वी चंपारण : ढाका, अरेराज, सारण : मढ़ौरा, दिघवारा, छपरा ग्रामीण, गरखा, रोहतास : चेनारी, सासाराम, दवात, कराकत, पं चंपारण : मझोलिया, रामनगर, बगहा, नरकटियागंज, कैमूर : भगवानपुर, अधुरा, गोपालगंज : उचकागांव, बारूली, सुपौल : बसंतपुर, राघोपुर, दरभंगा : दरभंगा सदर, बहेरी, बेनीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें