Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर पर प्राथमिकी, छापेमारी में मिले थे 50 कारतूस
पटना/चेरियाबरियारपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने […]
पटना/चेरियाबरियारपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास समेत पांच ठिकानों पर 17 अगस्त को छापा मारा था. बेगूसराय के चेरियाबरियापुर की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित उनके घर से सीबीआई ने 50 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किया था.
सीबीआई के डीएसपी ने चेरियाबरियापुर थाने में आवेदन देकर मंजू वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था. सीबीआई के आवेदन पर रविवार को दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 143/18 दर्ज किया गया. मालूम हो कि मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ‘कोशिश’ टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया था कि बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है.
इसके बाद बच्चियों की मेडिकल जांच हुई. इसमें 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार सीपीआर रवि रोशन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा अक्सर मुजफ्फरपुर बालिका गृह आते थे.
छापेमारी में मिले थे 50 कारतूस
17 अगस्त को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के चेरियाबरियापुर की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित घर 16 सदस्यीय सीबीआई की टीम ने छह घंटे तक छापेमारी की थी. सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के घर से कुल 10 सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी थी. सीबीआई की टीम ने उनके घर से कई जमीन के कागजात, कई बैंकों की पासबुक, चेकबुक, फोटो एलबम, आवेदन की कॉपी और कई कागजात जब्त किये थे.
इस दौरान 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये थे. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुई छापेमारी 1:45 बजे तक चली थी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा का कनेक्शन बालिका गृह चलाने वाले एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर के साथ सामने आया है.
फोन पर कई बार बात करने का खुलासा होने के बाद सीबीआई सक्रिय हो गयी थी. ब्रजेश ठाकुर का कॉल डिटेल निकाला गया था, तो सब मामला खुल गया. इसको लेकर मामले के तूल पकड़ने के बाद विपक्ष का दबाव बढ़ा तो मंजू वर्मा को मंत्री पद से आठ अगस्त को इस्तीफा देना पड़ा. सीबीआई की टीम ने पटना में मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा से उनके आवास पर घंटों पूछताछ भी की थी.
पति का नाम आने के बाद देना पड़ा था इस्तीफा
बालिका गृहकांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल का सीबीआई ने सीडीआर निकाला तो ब्रजेश व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के बीच कुल 17 बार बातचीत होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मंजू वर्मा को आठ अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि, मंजू वर्मा का कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं और जांच में निर्दोष साबित होंगे. उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement