15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : प्रात: कमल के दफ्तर से मिली चादर को जांच के लिए भेजा गया दिल्ली

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. 17 अगस्त को प्रदेश के 12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई ऐसे दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामान सीबीआई के हाथ लगे हैं, जो इस केस को खोलने में अहम सबूत हो सकते हैं. बहरहाल, मास्टरमाइंड […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. 17 अगस्त को प्रदेश के 12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई ऐसे दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामान सीबीआई के हाथ लगे हैं, जो इस केस को खोलने में अहम सबूत हो सकते हैं.
बहरहाल, मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के अखबार ‘प्रात:कमल’ के पटना स्थित दफ्तर में सीक्रेट बेडरूम से मिले सामान से कई राज खुलने की उम्मीद जगी है. यहां छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कंडोम व पोर्न वीडियो सहित कई अन्‍य आपत्तिजनक चीजें मिलीं थीं. इसके बाद से वहां से जब्त चार चादर व पिलो कवर को सीबीआई ने जांच के लिए दिल्ली स्थित केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है. जाहिर है, रिपोर्ट आयेगी तो तमाम साक्ष्य मिल सकते हैं. इधर, 17 अगस्त को दफ्तर की तलाशी के क्रम में सीबीआई इस सीक्रेट बेडरूम तक पहुंची थी. वहां दो कार्टन कंडोम के अलावा पोर्न फिल्मों की सीडी और कई अन्य सामान मिले थे.
सीबीआई को उम्मीद है कि यहां की चादरों की फॉरेंसिक जांच में अगर इनका इस्तेमाल करने वाले लोगों की जैविक पहचान के नमूने मिलते हैं, तो दोषियों पर शिकंजा कस सकेगा. सीबीआई को बेडरूम में कई परिचय पत्र भी मिले थे, जो ब्रजेश के अखबार से संबंधित लोगों के अलावा कुछ अन्य लोगों के भी हैं.
सीबीआई की टीम ने पूर्व विधायक से की पूछताछ
सीबीआई अब उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनके परिचय पत्र बरामद किये गये हैं. उधर, समाज कल्याण विभाग के एक बड़े अफसर का नाम भी इस केस से जोड़ा जा रहा था. जानकारी मिली है कि वह अपने बेटे के पास अमेरिका चले गये हैं. दूसरी ओर, जमुई क्षेत्र के एक पूर्व विधायक का नाम इस मामले में आया तो खलबली मच गयी है. चर्चा यह भी थी कि उस पूर्व विधायक से जमुई जाकर सीबीआई की टीम ने रविवार को पूछताछ भी की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel