Advertisement
पटना : चार जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस पर 46 करोड़ रुपये किये जायेंगे खर्च
पटना : चार जिले गया, नवादा, भोजपुर व मुजफ्फरपुर में तीन सड़कों के मेंटेनेंस पर 46़ 43 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए विभागीय निविदा समिति ने चार जिले में सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 46.43 करोड़ […]
पटना : चार जिले गया, नवादा, भोजपुर व मुजफ्फरपुर में तीन सड़कों के मेंटेनेंस पर 46़ 43 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए विभागीय निविदा समिति ने चार जिले में सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 46.43 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि गया व नवादा के बीच गया–फतेहपुर–सिरदल्ला–रजौली पथ (स्टेट हाइवे 70) के बीच 21 किलोमीटर लंबाई में ड्रेन, क्राॅस ड्रेन, आकस्मिक कार्य व मेंटेनेंस के लिए 24़ 38 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है.भोजपुर जिले के काईलवर–बबुरा पथ में 2.85 किलोमीटर लंबाई के लिए 12़ 28 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर-तेनगढ़ा रोड में 9.92 किलोमीटर लंबाई के लिए 9़ 75 करोड़ मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि सड़कों का मेंटेनेंस सहित अन्य काम नौ माह से 12 माह में पूरा होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement