फुलवारीशरीफ : ईद-उल-जुहा (बकरीद) 22 अगस्त को पूरे देश में मनाया जायेगा. इसका एलान इमारत-ए-शरिया व खानकाह-ए- मुजिबिया ने रविवार की देर रात की.
इससे पहले बारिश के चलते बकरीद का चांद देखे जाने के एलान के लिए इमारत-ए-शरिया व खानकाह-ए-मुजिबिया सहित कई धार्मिक एदारों में उलेमाओं की घंटों बैठक चलती रही. रात करीब 11 बजे बकरीद का चांद देखे जाने का एलान किया गया. इमारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी व खानकाह-ए-मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी ने बताया कि गुजरात मे हांसोठ, करमालि, खरोड और पाणोली में चांद देखा गया.
