पटना. प्रदेश के विभिन्न जिलों में 96 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव भीम प्रसाद ने जारी की है. पटना में प्रजेश कुमार, गीता गुप्ता, दीपक कुमार, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार, सुशील कुमार, अविनाश कुमार, आरा में अजय कुमार शर्मा, बासनो शंकर मेहरोत्रा, उर्मीलजीत कौर मान, छपरा में ब्रजेश कुमार, धर्मेंद्र झा, मनोज कुमार, असिताभ कुमार,
हाजीपुर में उदयवंत उर्फ उदयवंत कुमार, अनुज कुमार जैन, गजनफर हैदर, सुधाकर पांडेय, पटना सिटी में उज्जवल कुमार सिन्हा, विकास कुमार, मनोज कुमार त्यागी, हाजीपुर में आशुतोष कुमार झा, गोपालगंज में गुंजन पांडेय, आरा में श्वेता कुमार सिंह, सीवान में रणवीर सिंह, दानापुर में संदीप सिंह, बक्सर में धीरेंद्र बहादुर सिंह, गोपालगंज में लवकुश कुमार, दिनेश कुमार, बेगूसराय में मुंशी लाल गौतम आदि को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है.