31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : युवा जदयू चलायेगा शराब छोड़ो दूध पीओ अभियान

पटना : युवा जदयू देश के अन्य राज्यों में शराब छोड़ो दूध पीओ अभियान चलायेगा. दिल्ली में रविवार को युवा जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसको लेकर आह्वान किया गया. साथ ही दिसंबर में दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में युवा का राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित करने की भी घोषणा की गयी है. बैठक […]

पटना : युवा जदयू देश के अन्य राज्यों में शराब छोड़ो दूध पीओ अभियान चलायेगा. दिल्ली में रविवार को युवा जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसको लेकर आह्वान किया गया. साथ ही दिसंबर में दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में युवा का राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित करने की भी घोषणा की गयी है.
बैठक जदयू के केंद्रीय सभागार, 7 जंतर-मंतर रोड, नयी दिल्ली में हुई. इसमें युवा जदयू के 30 राज्यों के अध्यक्ष, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित 100 से ज्यादा युवा नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा परिवर्तन और आंदोलन इसी दफ्तर में बैठने वाले नौजवानों ने किया है.
देश के कई दिग्गज नेताओं ने यहीं से अपनी राजनितिक जीवन की शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने देश की राजनीति में युवाओं की सक्रिय भूमिका का आह्वान किया. उन्होंने सभी राज्यों में शराब छोड़ो दूध पीओ आंदोलन का आह्वान किया. राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अन्य पार्टी के लोगों के रक्त संचार में और युवा जदयू के रक्त संचार में फर्क है. जदयू समाजवादी नीति और कार्यक्रम में विश्वास करता है.
राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतने लंबे समय से सत्ता में रहने के बाद भी बेदाग हैं. यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. समारोह में आमंत्रित अतिथियों में आफाक अहमद खान, अफजल अब्बास, युवा जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अभय कुशवाहा, अशोक कुमार उर्फ पप्पू पटेल, ओम प्रकाश सिंह सेतु, शेखर पासवान, नुरूल होदा, मनोज उपाध्याय एवं रंजीत कुमार झा ने भी उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया.
बैठक में सभी राज्यों के स्थानीय निकायों एवं पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए कानून बनाने, सभी राज्यों में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए देश में युद्ध स्तर पर जन अभियान चलाने आदि प्रस्ताव पारित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें