29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी स्काॅर्पियो

हादसा. गांधी सेतु की घटना, घंटों बाद भी गाड़ी का नहीं चला पता पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हाजीपुर की तरफ से आ रही स्काॅर्पियो पाया संख्या 38 कट प्वाइंट के समीप लोहे की रेलिंग को तोड़ती हुई उफनती गंगा में […]

हादसा. गांधी सेतु की घटना, घंटों बाद भी गाड़ी का नहीं चला पता

पटना सिटी : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हाजीपुर की तरफ से आ रही स्काॅर्पियो पाया संख्या 38 कट प्वाइंट के समीप लोहे की रेलिंग को तोड़ती हुई उफनती गंगा में गिर गयी. हादसे में स्काॅर्पियो सवार लोगों की डूबने की आशंका जतायी जा रही है. घटना के समय पाया संख्या 38 के पास ड्यूटी पर तैनात आरक्षी ओम प्रकाश यादव ने इसकी सूचना सेतु पर तैनात एएसआई आरएन महतो को दी.
इसके बाद जमादार ने आलमगंज थाना और पुलिस के आलाधिकारियों की इसकी जानकारी दी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच वहां राहत व बचाव के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया. वहीं, घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर एसडीओ राजेश रौशन, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजेंद्र सिंह भील, यातायात पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र मिश्र, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, यातायात डीएसपी इंद्र प्रकाश व एनडीआरएफ के डिप्टी कंमाडेंट बाला चंद्रा समेत अन्य अधिकारियों का दल गांधी सेतु पर पहुंचा और स्थिति की जानकारी ली. साथ ही राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा. यह स्पष्ट नहीं है कि स्काॅर्पियो में कितने लोग सवार थे. घटनास्थल पर चार लोगों के स्काॅर्पियो में सवार होने की चर्चा है. चालक द्वारा संतुलन खोने की स्थिति में निर्माण स्थल की तरफ लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई स्काॅर्पियो गंगा में गिर गयी.
घटनाक्रम
5.18 बजे : में स्काॅर्पियो गांधी सेतु से रेलिंग तोड़ गिरी.
5.20 बजे : आरक्षी व जमादार ने घटना की जानकारी थाना को दी.
5.30 बजे : आलमगंज थाना की पुलिस व थानाध्यक्ष पहुंचे.
5.32 बजे : थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया.
6.30 बजे : एसडीआरएफ की टीम पहुंचती है,बचाव कार्य आरंभ.
6.45 बजे : क्रेन को बुलाया जाता है, घटनास्थल पर लोग जुटने लगते है .
7 से 7. 30 बजे : नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एएसपी, यातायात एसपी समेत एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचती है. गायघाट गंगा तट से खोज आरंभ करती है.
गायब होने की सूचना की हुई जांच
पुलिस सूत्रों की मानें तो सर्च आॅपरेशन के दरम्यान ही स्काॅर्पियो के साथ युवक के लापता होने की सूचना कंकड़बाग थाने में परिजनों ने दी थी. इस सूचना के बाद मौके पर मौजूद आलमगंज थाना पुलिस ने सूचना को जोड़ कर जांच- पड़ताल की, लेकिन कुछ खास नहीं मिला. इस मामले में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. गंगा में गिरी स्काॅर्पियो के निकलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. गंगा में स्काॅर्पियो की तलाश करायी जा रही है.
मेंगनेंट डाल की गयी तलाशी, क्रेन की मदद भी ली गयी : पटना सिटी. स्काॅर्पियो गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की ओर से सर्च आॅपरेशन गंगा में चलाया गया. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार व राकेश कुमार, एसडीआरएफ के शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पानी में तेज करेंट रहने व तेज बहाव की वजह से सफलता नहीं मिल रही है. छह टीमें गंगा में गिरी स्काॅर्पियो की तलाश में जुटी है. एनडीआरएफ की टीम में 30 से 35 लोग हैं, जो चार बोटों से सर्च आॅपरेशन चला रहे थे.
गंगा में पानी के ऊपर डीजल बह रहा था : सर्च आॅपरेशन में जुटे लोगों ने बताया कि गंगा में पानी के ऊपर डीजल बह रहा था. इधर, गांधी सेतु पर भी घटनास्थल के पास एक क्रेन को तैनात किया गया था. एनडीआरएफ के लोगों ने बताया कि जैसे की स्कॉर्पियो मिलेगी, उसे सेतु पर लगे क्रेन के माध्यम से सेतु पर ही खींच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें