14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तेजस्वी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

पटना : रेलवे की ग्रुप सी और डी की 9 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री को पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. तेजस्वी ने यह पत्र रेलवे परीक्षा में छात्रों को आ रही कठिनाइयों के संबंध में लिखा […]

पटना : रेलवे की ग्रुप सी और डी की 9 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और युवा राजद नेता तेजस्वी यादव ने रेल मंत्री को पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. तेजस्वी ने यह पत्र रेलवे परीक्षा में छात्रों को आ रही कठिनाइयों के संबंध में लिखा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में तेजस्वी ने गरीब छात्रों की समस्या को हल करने का निवेदन किया है.

https://t.co/JhNRj70Xbu

तेजस्वी ने पूछा है कि रेलवे की आखिर क्या मजबूरी और मंशा है कि गरीब वर्ग के छात्रों को 5 से 6 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को अनिवार्य कर दिया गया है. तेजस्वी ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री को परीक्षा सेंटर गृह राज्य या आसपास के पड़ोसी राज्यों में आवंटन करने की सलाह दी है साथ ही परीक्षा का कार्यक्रम रद्द कर के नया कार्यक्रम जारी करने की मांग की है.

दरअसल रेलवे की ग्रुप सी और डी की परीक्षा 9 अगस्त से शुरू हो रही है. पहली बार इन दो कैटेगरी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जा रही है. लेकिन, परीक्षार्थियों का सेंटर 1500 से 2000 किलोमीटर दूर है. तेजस्वी ने लिखा है कि यह कैसी ऑनलाइन परीक्षा है जिसे देने के लिए परीक्षार्थी को 2000 किलोमीटर जाना पड़े? तेजस्वी ने लिखा है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले लोग ज्यादातर निम्न या निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के हैं. आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस स्थिति में नहीं हैं कि रिजर्वेशन करवा कर वहां जा सकें और परीक्षा दे सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें