पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बेऊर मोड़ अनिसाबाद कॉलोनी में रहनेवाली में रीना देवी (30) की सोमवार की देर रात ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लाश घर में लगे पंखे से लटकती हुई मिली है. ससुरालवालों का कहना है कि रीना ने फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं, रीना के पिता शैलेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बेटी के ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. गर्दनीबाग पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
10 साल पहले हुई थी शादी, गृह कलह के कारण हुई घटना
दरअसल, शैलेंद्र प्रसाद सिपाही हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी 10 साल पहले अनिसाबाद में किया था. शादी के बाद से ही परिवार में खटपट चल रहा था. शैलेंद्र प्रसाद का कहना है कि उसके ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे. सोमवार की रात को पता चला कि बेटी रीना ने फांसी का फंदा लगा लिया है. सभी लोग उसके ससुराल पहुंचे तो उसकी लाश पंखे से लटकते मिली है. लेकिन, उन्होंने कि बेटी बहुत ही बहादुर थी, वह फांसी नहीं लगा सकती है. उन्हें शक है कि उनके बेटी की हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद मौके पर डीएसपी सचिवालय, गर्दनीबाग पुलिस पहुंची थी. मामले की पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल पर एसआइ इंद्रजीत और थानाध्यक्ष पहुंचे हुए थे. थानाध्यक्ष का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा, इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.