सेवा के दौरान एक दिन के लिए गोपनीय दस्तावजों का पासवर्ड अर्जुन कुमार के पास था पटना : टीईटी पात्रता परीक्षा का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी लेने के मामले में एसआईटी ने बिहार बोर्ड के आईटी सेल में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रहे अर्जुन कुमार से पूछताछ की गयी. पुलिस को जानकारी मिली […]
सेवा के दौरान एक दिन के लिए गोपनीय दस्तावजों का पासवर्ड अर्जुन कुमार के पास था
पटना : टीईटी पात्रता परीक्षा का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी लेने के मामले में एसआईटी ने बिहार बोर्ड के आईटी सेल में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रहे अर्जुन कुमार से पूछताछ की गयी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि 2011 में हुई परीक्षा और रिजल्ट आने तक बिहार बोर्ड के आईटी सेल में अर्जुन कुमार डिप्टी डायरेक्टर थे. सेवा के दौरान एक दिन के लिए गोपनीय कम्प्यूटराइज दस्तावजों को खोलने वाला पासवर्ड अर्जुन कुमार के पास था. टीईटी के असली प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ अर्जुन कुमार के पासवर्ड रखने के दौरान हुई थी या नहीं, इसकी जांच के लिए उनसे पूछताछ की गयी. हालांकि पुलिस की जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. बता दें कि अर्जुन कुमार वर्तमान समय में बिहार बोर्ड में नहीं, बल्कि किसी दूसरी जगह पदस्थ हैं. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. आईटी सेल के कर्मचारी अमित कुमार से भी पूछताछ की जा रही है.
बिहार बोर्ड के अन्य लोग हैं एसआईटी के निशाने पर : बिहार बोर्ड के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी एसआईटी के निशाने पर हैं. इसमें ज्यादातर लोग कम्प्यूटर सेक्शन के हैं. इन लोगों के पास गोपनीय कम्प्यूटराइज डाटा और उसका पासवर्ड होता है. अगर यहां से कोई सूचना लीक होती है तो उसके लिए वही लोग जिम्मेदार माने जाते हैं. फिलहाल मामले की जांच कर रही एसआईटी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि जटाशंकर और अमितेश के अलावा इस मामले में अन्य किन-किन लोगों का हाथ है.
कई लोग हिरासत में
फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी दिलाने और प्राप्त करने वालों की तलाश में कई जिलों में छापेमारी हुई है. एसआईटी की जांच से बिहार बोर्ड में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. पुलिस खास तौर पर बेगूसराय के एक खास आदमी की तलाश कर रही है जो इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसने बिहार बोर्ड के कर्मचारियों से मिलकर कई लोगों का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाये हैं. उसके हाथ लगते ही कई फर्जी शिक्षकों के नामों का खुलासा हो सकता है. इसके अलावा नालंदा समेत अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी है.