21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 10 बजे पहुंच जाना है सेंटर

परीक्षा को लेकर हुई बैठक पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार देर रात समाप्त हो गयी है. 11 हजार से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे हैं. परीक्षा 31 जुलाई को होगी. परीक्षा को लेकर गुरुवार को अधिकारियों की बैठक हुई. परीक्षा नियंत्रक […]

परीक्षा को लेकर हुई बैठक
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार देर रात समाप्त हो गयी है. 11 हजार से अधिक छात्रों ने फॉर्म भरे हैं. परीक्षा 31 जुलाई को होगी.
परीक्षा को लेकर गुरुवार को अधिकारियों की बैठक हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार एवं रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार की उपस्थिति में सभी पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं वरिष्ठ प्राध्यापक बैठक में शामिल हुए. कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल के दिशा-निर्देश को बैठक में बताया गया.
सभी अधिकारियों को कई बातें बतायी गयी. इसके साथ ही कहा गया कि परीक्षा 11 से एक बजे तक आयोजित होगी. चार (ए,बी,सी,डी) सीरीज में प्रश्न पत्र होंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं होगा. कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. ओएमआर में अपना क्रमांक और बुकलेट सीरीज नंबर परीक्षार्थियों को अवश्य भरना होगा. ओएमआर ब्लू और ब्लैक किसी भी पेन से भर सकते हैं.
परीक्षार्थियों को 10 बजे से अपने निर्धारित सेंटर पर पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर देनी होगी. परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा. परीक्षा सेंटर पर डिजिटल डिवाइस, मोबाइल, पेजर या अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम लाने की अनुमति नहीं है. अंतिम समय में फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स 27 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com से डाउनलोड कर सकते हैं. अगस्त प्रथम सप्ताह में रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें