Advertisement
आज से 222 परीक्षा केंद्रों पर होगी आईटीआई की परीक्षा
पटना : मंगलवार से शुरू हो रही अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (आइटीआइ) की तैयारी हो गयी है. 35 जिलों में इसके लिए 222 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दो लाख के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 16 अगस्त तक होगी. सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ नियोजन भवन में […]
पटना : मंगलवार से शुरू हो रही अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (आइटीआइ) की तैयारी हो गयी है. 35 जिलों में इसके लिए 222 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
दो लाख के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 16 अगस्त तक होगी. सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ नियोजन भवन में परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में श्रमायुक्त गोपाल मीणा, निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, धर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने हेतु विभागीय स्तर पर श्रम एवं नियोजन पक्ष के पदाधिकारियों का तीन सदस्यीय उड़नदस्ता टीम बनाया गया है. आठ टीम प्रमंडल स्तर पर तथा पटना प्रमंडल के लिए दो तथा दो सुरक्षित अतिरिक्त उड़नदस्ता मिलाकर 12 टीम का गठन किया गया है, जो आयोजित परीक्षा में औचक निरीक्षण करेगी. श्रम मंत्री ने उड़नदस्ता टीम को संवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची बनाकर जल्द से जल्द सहायक निदेशक, परीक्षा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है. उड़नदस्ता टीम परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा की निगरानी हेतु जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षकों से संपर्क कर समन्वय स्थापित करेगी.
पटना जिले में 35, नालंदा में 16, गया में 16, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद में 11- 11, रोहतास–14, सारण में 11 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरा की देखरेख में कराने एवं परीक्षा के सभी गतिविधियों की निगरानी प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा खत्म होने के उपरांत कॉपी सील होने तक की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करने का निर्णय लिया गया है. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement