10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश होने से राहत, किसानों में जगी उम्मीद

पटना : शुक्रवार की रात गोपालगंज, सीवान, छपरा आदि जिलों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों में एक बार फिर धान की खेती की उम्मीद जगी है. शुक्रवार की रात किसानों को बारिश की सौगात मिल गयी. करीब ढाई सप्ताह तक इंतजार के बाद बादल झूम […]

पटना : शुक्रवार की रात गोपालगंज, सीवान, छपरा आदि जिलों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों में एक बार फिर धान की खेती की उम्मीद जगी है. शुक्रवार की रात किसानों को बारिश की सौगात मिल गयी. करीब ढाई सप्ताह तक इंतजार के बाद बादल झूम कर बरसे तो न सिर्फ लोगों को गर्मी से निजात मिली, बल्कि खेतों की प्यास भी बुझी है.
बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि चार जुलाई के बाद जिले में बारिश नहीं हो रही थी. धान के बिचड़े और रोपे गये पौधे झुलस रहे थे. शुक्रवार की मध्य रात्रि एकाएक आसमान में बादल छाये और अमृत बनकर धरती पर टपक पड़े. एक रात में जिले में औसतन 32.4 मिमी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश पंचदेवरी प्रखंड में 80.4 मिमी रेकॉर्ड की गयी है.
खेतों में पहुंचे किसान : बारिश के बाद किसानों के कदम खेतों में पहुंच गये हैं. धूप के कारण पंपसेट से भी रोपनी करने का काम बंद था. शनिवार को एक बार फिर किसानों ने रोपनी शुरू कर दी है. शनिवार को जिले में एक हजार हेक्टेयर में रोपनी होने का अनुमान लगाया गया है. इधर, सीवान में बारिश से किसानों का चेहरा खिला गया. जिले के नौतन प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भी सुबह बारिश हुई. बारिश नहीं होने से एक तरफ जहां मक्का की फसल सूखने लगी थी.
किसानों को दोगुनी खुशी : बक्सर जिले में हुई बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. बारिश शनिवार की सुबह तक जारी रही. वहीं खेतों में पानी जम जाने से किसानों को दोगुनी खुशी मिली है. बारिश नहीं होने से धान के पटवन के लिए किसान महंगे डीजल की खरीदारी कर खेतों का पटवन कर रहे थे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश 21 से 24 जुलाई तक होने की संभावना है.
तेज आंधी व बारिश से घर गिरने से एक की मौत
बेगूसराय . बछवाड़ा थाने के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच में शुक्रवार की देर रात आयी जोरदार आंधी और बारिश से फुस का एक घर गिर गया. इस घटना में घर के अंदर सोये एक व्यक्ति की दब कर मौत हो गयी. रामबदन राय घर में सोये थे. मध्य रात में आयी तेज आंधी व बारिश से उनका घर गिर गया. ग्रामीणों ने घर के नीचे दबे रामबदन राय को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें