Advertisement
पटना एयरपोर्ट : अब सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या 382 होगी
24 घंटे परिचालन को देखते हुए लिया गया निर्णय पटना : पटना एयरपोर्ट पर नियुक्त सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या 300 से बढ़ा कर 382 की जायेगी. चौबीस घंटे परिचालन व विमानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीआईएसएफ मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है. औपचारिकता को पूरी करने के बाद 82 नये सीआईएसएफ कर्मियों और […]
24 घंटे परिचालन को देखते हुए लिया गया निर्णय
पटना : पटना एयरपोर्ट पर नियुक्त सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या 300 से बढ़ा कर 382 की जायेगी. चौबीस घंटे परिचालन व विमानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीआईएसएफ मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है. औपचारिकता को पूरी करने के बाद 82 नये सीआईएसएफ कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती कर दी जायेगी. कुछ दिनों पहले तक सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या पटना एयरपोर्ट पर महज 200 थी. 25 मार्च से 24 घंटे परिचालन शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़ा कर 300 की गयी थी.
लेकिन दिन-ब-दिन फ्लाइट की संख्या बढ़ते जाने से यह वृद्धि नाकाफी साबित हो रही है. नाइट हॉल्ट शुरू होने के बाद देर रात के साथ-साथ अहले सुबह भी विमानों का परिचालन शुरू हो गया है, इसकी वजह दिन की तरह ही नाइट शिफ्ट में भी सीएसआईएफ कर्मियों की सघन डयूटी लगानी पड़ रही है. लिहाजा सीआईएसएफ कर्मियों की जरूरत बढ़ गयी है. सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ एलएमजी लगे वाहनों का भी एयरपोर्ट की सुरक्षा में पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल हो रहा है. संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल भी बढ़ा दिया गया है.
जल्द होगी तैनाती
24 घंटे परिचालन और फ्लाइट की संख्या में बड़ी वृद्धि को देखते हुए सीआईएसएफ कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बढ़ी संख्या में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती कर दी जायेगी.
– हेमेंद्र सिंह, एआईजी सह प्रवक्ता, सीआईएसएफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement