21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की संगत में राहुल केवल चारा की प्रशंसा करेंगे, न कि सर्जिकल स्ट्राइक की : अमित शाह

पटना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद से निकटता होने के कारण वह केवल चारा की प्रशंसा करेंगे न कि किसी सैन्य अभियान की. भाजपा नीत गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

पटना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद से निकटता होने के कारण वह केवल चारा की प्रशंसा करेंगे न कि किसी सैन्य अभियान की. भाजपा नीत गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असहज महसूस करने और राजद तथा कांग्रेस के साथ महागठबंधन में उनके लौटने के कयासो पर शाह ने इस तरह की किसी भी संभावना से इंकार किया.

अमित शाह ने कहा कि विरोधियों को कोई उम्मीद नहीं पालनी चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार भ्रष्ट लोगों के साथ नहीं जा रहे हैं. सौहार्दपूर्ण माहौल में नीतीश कुमार के साथ जलपान करने के कुछ घंटे बाद उन्होंने यह बात कही. अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ निकटता होने के कारण वह केवल चारे की प्रशंसा करेंगे न कि इस तरह के किसी सैन्य अभियान की.

भाजपा के पदाधिकारियों को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और इस्राइल के बाद भारत दुनिया का तीसरा देश है जो इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक करता है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, अश्विनी चौबे और रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय और अन्य मौजूद थे.

भाजपा प्रमुख ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अपनी चार पीढ़ी के शासन में उसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं किया जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सर्वांगीण विकास किया है और केवल साढ़े चार वर्षों में देश की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है.अमित शाह ने दावा किया कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब कर दी और फिर चाय विक्रेता के बेटे मोदी ने इसे दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था में तब्दील कर दिया.

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में बिहार को केवल 1.93 लाख करोड़ रुपये मिले जबकि राजग के शासनकाल में राज्य को 4.33 लाख करोड़ रुपये दियेगये. साथ ही यह धन जमीनी स्तर तक लोगों के पास पहुंच रहा है न कि चारा घोटाले की तरह इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य में कांग्रेस और राजद महागठबंधन पर प्रहार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा मोदी को हटाना है जबकि राजग गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के उन्मूलन के लिए काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें