पटना : बिहार में जदयू और भाजपा के बीच बड़ेऔर छोटे भाई को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जदयू द्वारा खुद को बड़ा भाई बतायेजाने संबंधीबयानबाजीपर सोमवार को पटनापहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा हैकिसूबे की जनता ही सबसे बड़ा भाई है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ जनता के सेवक हैं. वहीं, 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए का चेहरा नरेंद्र मोदी ही होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं है.
कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुनपर निशाना साधतेहुए संबित पात्रा ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए इन्हें लोकतंत्र खत्म करने वाली पार्टी बताया. दरअसल, मल्लिका अर्जुन खड़गे ने यह बयान दिया था कि भारत में लोकतंत्र को संरक्षित रखने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रही है जिसके कारण एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलतेहुए कहा कि जिस पार्टी में सिर्फ एक ही परिवार का राज हो और पार्टी के अंदर ही लोकतंत्र न हो, वो लोकतंत्र का संरक्षक नहीं हो सकती.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र तेजप्रतापयादव और तेजस्वीयादव पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राजद के अंदर सिर फुटव्वल हो रहा है. दोनों भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे की लड़ाई हो रही है कि पांच मॉल हमारा और चार मॉल तुम्हारा है. उन्होंने कहा, बिहार की प्रॉपर्टी की मालिक यहां की जनता है. हमलोग इस प्रॉपर्टी के केवल संरक्षक हैं. जहां तक एक चायवाले के प्रधानमंत्री बनने की बात है तो यह सिर्फ देश की जनता के कारण संभव हो सका है. संबितपात्रा ने राजद को बिहार की जनता का धन लूटने और बिहार के विकास में सबसे बड़ा बाधक बताया.
ये भी पढ़ें… जेल में बंद विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से गिरिराज की मुलाकात पर येचुरी ने कही ये बड़ी बात