12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई से इलाज करवा कर पटना लौटे लालू यादव

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवआज मुंबई सेइलाज करवा कर पटना लौट गये है. एयरपोर्ट पर उनके साथबड़ीबेटी मीसा भारती और भोला यादव भी थे़ इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी. मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने बताया कि लालू की तबियत […]

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवआज मुंबई सेइलाज करवा कर पटना लौट गये है. एयरपोर्ट पर उनके साथबड़ीबेटी मीसा भारती और भोला यादव भी थे़ इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.

मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने बताया कि लालू की तबियत पहले से बेहतर है. मीसा ने एक देश एक चुनाव के मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है.

लालू यादवइलाजके लिए मुंबई के एशियनहॉस्पिटल मेंएडमिटथे. इलाज कराने के बाद वे आज दोपहर फ्लाइट से पटनाके लिए रवाना हुए. मुंबई के एशियन हॉस्पिटल में उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के बाद एशियन हॉस्पिटल केडॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने को कहा है.

मालूम हो कि 17 जून को दूसरी बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां छह दिन बाद 24 जून को उनका फिस्टुला को ऑपरेशन किया गया. इससे पहलेमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादवको फोन पर उनकेस्वास्थ्यकी जानकारी ली थी. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया था. हालांकि, जदयू ने महागठबंधन में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया था.

गौरतलब है कि चारा घोटाले मामले में दोषी लालू यादव की जमानत अवधि रांची हाई कोर्ट ने बढ़ाकर तीन जुलाई कर दी थी. इसके पहले बीमारी की वजह से लालू यादव को 11 मई से छह सप्ताह कीजमानत मिली थी. वह इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु भी गये थे. वहीं, हाई कोर्ट ने फिर से लालू यादव की जमानत अवधि छह सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel