Advertisement
बीएन कॉलेज की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट हुई जारी
शनिवार से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया पटना : बीएन कॉलेज में एडमिशन के लिए सेकेंड कटऑफ लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गयी है. बीए में शनिवार से सेकेंड कट ऑफ लिस्ट के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 56 से 54 मार्क्स लानेवाले सभी वर्ग के छात्रों का एडमिशन सात जुलाई को […]
शनिवार से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया
पटना : बीएन कॉलेज में एडमिशन के लिए सेकेंड कटऑफ लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी गयी है. बीए में शनिवार से सेकेंड कट ऑफ लिस्ट के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 56 से 54 मार्क्स लानेवाले सभी वर्ग के छात्रों का एडमिशन सात जुलाई को होगा.
बीसी-2 के 53-52, बीसी-1 के 48 से 44, एससी के 42 से 21, एसटी के 52 से 50 मार्क्स लानेवाले छात्रों का नामांकन नौ जुलाई को होगा. वहीं, नॉन गारंटेड में सभी केटेगरी के 53 से 50 मार्क्स लानेवाले स्टूडेंट्स का एडमिशन 10 जुलाई को होगा. बीसी-2 49 से 46, बीसी-1 के 43 से 35 और एसटी के 49 से 45 अंक वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन 11 जुलाई को होगा.
साइंस का कट ऑफ 51 से 46 : बीएससी बायोलॉजी का सेकेंड कटऑफ 51 से 46 रहा. इसमें सभी केटेगरी वाले छात्र शामिल हैं. वहीं, बीसी-2 के 43 से 40, बीसी-1 के 42 से 38, एससी के 33 से 26 अंक और एसटी के सभी स्टूडेंट्स का एडमिशन नौ जुलाई को होगा.
वहीं, नॉन गारंटेड में सभी केटेगरी के 45 से 39, बीसी-2 के 39 से 34, बीसी-1 के 37 से 33, एससी के 25 के बाद भी अंक हासिल करनेवाले और एसटी के भी सभी स्टूडेंट्स 10 जुलाई को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. बीएससी मैथ में 49 से 48 अंक वाले लोगों का एडमिशन नौ जुलाई को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement