पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने जन्मदिन समारोह के साथ ही भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. रामविलास पासवान शाम चार बजे पार्टी कार्यालय में अपने जन्मदिवस समारोह में शामिल होंगे.
रामविलास के जन्मदिन समारोह में पार्टी कार्यालय में पूरे बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में लोजपा के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसमें सभी सांसद, मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वे सभी रामविलास पासवान को जन्मदिन की शुभकामना और बधाई देने के लिए गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. पार्टी कार्यालय में जन्मदिन समारोह को धूमधाम और व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा. पटना सहित लोजपा कार्यालय को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से सजाया जा रहा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार को रामविलास पासवान सुबह 11 बजे पटना में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.