Advertisement
पटना : अब वित्त आयोग की टीम 9 से 12 जुलाई तक रहेगी बिहार दौरे पर
पटना : राज्य के दौरे पर 15वीं वित्त आयोग की टीम अब 9 जुलाई को पटना आयेगी और 12 जुलाई की देर शाम लौट जायेगी. आयोग की टीम के इस चार दिवसीय दौरा कार्यक्रम से संबंधित सूचना वित्त मंत्रालय के स्तर से आ गयी है. इससे पहले टीम तीन दिवसीय कार्यक्रम पर 10 जुलाई को […]
पटना : राज्य के दौरे पर 15वीं वित्त आयोग की टीम अब 9 जुलाई को पटना आयेगी और 12 जुलाई की देर शाम लौट जायेगी. आयोग की टीम के इस चार दिवसीय दौरा कार्यक्रम से संबंधित सूचना वित्त मंत्रालय के स्तर से आ गयी है. इससे पहले टीम तीन दिवसीय कार्यक्रम पर 10 जुलाई को आने वाली थी, लेकिन इसमें थोड़ा संशोधन किया गया है.
इस बार के कार्यक्रम के तहत टीम 9 जुलाई की दोपहर करीब सवा 12 बजे पटना आयेगी. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की अध्यक्षता में करीब 20 सदस्यीय टीम आयेगी. इसमें अध्यक्ष के अलावा सचिव, दो विशेष सचिव, आर्थिक सलाहकार समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे. इसमें कुछ सदस्यों के परिवार भी उनके साथ आ रहे हैं. 15वें वित्त आयोग की टीम के दौरा कार्यक्रम समेत अन्य सभी तैयारियों को लेकर वित्त विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
वित्त आयोग की टीम 9 जुलाई की दोपहर पटना आने के बाद शाम कोअंतरराष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा करेगी. इसके बाद अगले दिन 10 जुलाई को टीम मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी विभागों के मंत्रियों और प्रधान सचिव या सचिव के साथ विशेष बैठक करेगी. इसी दिन दोपहर बाद यह टीम सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात भी करेगी.
11 जुलाई की सुबह 10 बजे से शहरी या स्थानीय निकायों के साथ बैठक होगी. दोपहर को फिर यह टीम राजगीर और नालंदा का भ्रमण करने निकलेगी. रात्रि विश्राम राजगीर में होगा. इसके बाद अगले दिन 12 जुलाई को टीम वापस पटना लौटेगी और शाम 4 बजे व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेगी. इसके बाद टीम देर शाम तक वापस नयी दिल्ली के लिए लौट जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement