17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीयन फॉर्म जमा नहीं होने पर फूटा छात्रों का गुस्सा

पटना सिटी : किला रोड स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को पार्ट वन के विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में हंगामा मचाया व तोड़फोड़ की चेष्टा की. कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष 2017-18 बैच के विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में नामांकन के समय ही पंजीयन शुल्क की […]

पटना सिटी : किला रोड स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को पार्ट वन के विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में हंगामा मचाया व तोड़फोड़ की चेष्टा की. कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष 2017-18 बैच के विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में नामांकन के समय ही पंजीयन शुल्क की राशि ले ली गयी थी. जून में जब कॉलेज में पंजीयन फाॅर्म जमा करने के लिए कॉलेज ने दो दिन 25 से 27 जून का समय दिया, जबकि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय की ओर से 25 से 29 जून का समय पंजीयन कार्य कराने को दिया गया था.
विश्वविद्यालय की तिथि के आधार पंजीयन कराने पहुंचे छात्रों से पंजीयन फॉर्म नहीं लिया गया, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान कॉलेज के अंदर टायर जला आगजनी करते हुए अंदर के गेट को तोड़ने की चेष्टा की. कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचाया. विद्यार्थियों का आक्रोश देख बाद में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को समझा कर शांत कराया.
विलंब शुल्क के साथ दो दिनों का िदया गया समय
कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रजेश पति त्रिपाठी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय की तरफ से पंजीयन फॉर्म जमा करने को कम समय दिया गया.
विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में 30 जून से तीन जुलाई तक पंजीयन फॉर्म जमा करने का समय दिया गया है. इसके तहत छात्रों को तीस जून व एक जुलाई को कॉलेज में आवेदन जमा करने को विलंब शुल्क के साथ जमा करने को कहा गया है क्योंकि दो दिन कागजी कार्रवाई करने के बाद विश्वविद्यालय को भेजना रहता है.
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में पार्ट वन में लगभग दो हजार छात्र हैं, इनमें 744 ने अपना फॉर्म जमा कर दिया है. दूसरी ओर विद्यार्थियों का कहना है कि विलंब शुल्क के बगैर पंजीयन फॉर्म जमा लिया जाये, साथ ही अवधि बढ़ाई जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें