10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना संपन्न, अध्यक्ष सहित 25 सदस्यों का हुआ निर्वाचन

मनन कुमार मिश्रा सहित 15 पुराने तथा 10 नये चेहरे जीत कर पहुंचे काउंसिल द्विवेदी सुरेंद्र पटना : बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हो गयी. इस चुनाव में 16 पुराने सदस्यों सहित नौ नये चेहरे भी जीत हासिल करने में सफल हुए हैं. शुक्रवार को अंतिम चक्र की मतगणना […]

मनन कुमार मिश्रा सहित 15 पुराने तथा 10 नये चेहरे जीत कर पहुंचे काउंसिल
द्विवेदी सुरेंद्र
पटना : बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हो गयी. इस चुनाव में 16 पुराने सदस्यों सहित नौ नये चेहरे भी जीत हासिल करने में सफल हुए हैं.
शुक्रवार को अंतिम चक्र की मतगणना के साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा सहित 25 सदस्यों का निर्वाचन कार्य पूरा हो गया. निर्वाचन पदाधिकारी व पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एस रजा अहमद ने सभी सदस्यों को निर्वाचित घोषित कर दिया. साथ ही रिपोर्ट बार काउंसिल चुनाव के लिए गठित इलेक्शन ट्रिब्यूनल, नयी दिल्ली को भेज दी. ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद इन नये सदस्यों के निर्वाचन पर मुहर लगेगी.
अंतिम रूप से घोषित विजयी प्रत्याशियों में हैं
वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, प्रेमनाथ ओझा (भागलपुर), राजेंद्र प्रसाद सिंह (पटना हाईकोर्ट) , योगेश चंद्र वर्मा (पटना हाईकोर्ट), सच्चिदानंद सिंह (मुजफ्फरपुर), रामाकांत शर्मा, (पटना हाईकोर्ट), जयप्रकाश सिंह (पटना सिविल कोर्ट), शशि शेखर किशोर (पटना हाईकोर्ट), प्रेम कुमार झा (पटना हाईकोर्ट), अरूण कुमार सिंह (सीतामढ़ी), धर्मनाथ प्रसाद यादव (छपरा), राजीव कुमार द्विवेदी (मोतिहारी), विंध्यकेशरी कुमार (पटना हाईकोर्ट), शहनाज फातिमा (पटना सिविल कोर्ट), सुदामा राय (आरा), रंजन कुमार झा (पटना हाईकोर्ट), पंकज कुमार (पटना हाईकोर्ट) , नीतू झा (पटना हाईकोर्ट), राजीव शरण (पूर्णिया), कामेश्वर पांडेय (भागलपुर), दीनानाथ यादव (मधुबनी), मोहम्मद सैदुल्लाह (बेतिया), रामचरित्र प्रसाद (मुंगेर), मुरारी कुमार हिमांशु (गया), जितेंद्र नारायण सिन्हा (पटना हाईकोर्ट) और पुष्कर अग्रवाल (औरंगाबाद) निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इस चुनाव में निवर्तमान सदस्यों के साथ–साथ कई नये चेहरे भी निर्वाचित होकर आये हैं.
पहली बार बिहार राज्य बार काउंसिल का चुनाव जीतने वालों में नीतू झा, शहनाज फातिमा, राजीव कुमार द्विवेदी, पंकज कुमार, सच्चिदानंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, दीनानाथ यादव, मुरारी कुमार हिमांशु, जीतेंद्र नारायण सिंह, रामचरित्र प्रसाद के नाम शामिल हैं.
उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप पर हुआ चुनाव
लंबी जद्दोजहद और उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पूरे देश में लंबित बार काउंसिल का चुनाव कराया गया. इसके मद्देनजर बिहार राज्य बार काउंसिल का चुनाव 27 मार्च को कराया गया था. इस चुनाव में करीब 50 प्रतिशत से अधिक अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. औरंगाबाद में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर यहां चुनाव बाद में कराया गया था. बार काउंसिल के 25 पदों के लिए हुए चुनाव में करीब 243 उम्मीदवार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.
चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर ही अपनी जीत दर्ज करा दी. वहीं अन्य सदस्यों को जीत का निर्धारित कोटा पूरा करने के लिए प्रत्याशियों के बीच लगातार रस्सा-कस्सी जारी रही. जीत के लिए निर्धारित 1497 मतों का कोटा पूरा करने वालों में मनन कुमार मिश्रा, प्रेम नाथ ओझा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेश चंद्र वर्मा, सच्चिदानंद सिंह, रामाकांत शर्मा, जयप्रकाश सिंह और शशिशेखर किशोर के नाम उल्लेखनीय हैं.
मतगणना कार्य के लिए बुलायी गयी बाहर से टीम
मतगणना कार्य के लिए मध्य प्रदेश से टीम बुलायी गयी थी. टीम द्वारा सुस्ती की वजह से मतगणना कार्य में काफी विलंब हो रहा था. काफी हंगामा होने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इलेक्शन ट्रिब्यूनल ने पंजाब एवं हरियाणा से मतगणना कार्य कराने के लिए एक्सपर्ट की टीम भेजी. इस टीम द्वारा करायी गयी मतगणना के बाद अंतिम तौर पर बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन का कार्य पूरा कर लिया गया.
इन प्रत्याशियों ने लगाया जीत का चौका
बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव में निर्वाचित 25 सदस्यों में चार ने जीत का चौका लगाया है. जीत का चौका लगाने वाले प्रत्याशियों में मनन कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विंध्यकेशरी कुमार और धर्मनाथ प्रसाद यादव ने वर्ष 1989 से लगातार बार काउंसिल का चुनाव जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए जीत का चौका लगाया है.
मृदुला मिश्रा थीं पहली महिला निर्वाचित सदस्य
मालूम हो कि कि बार काउंसिल के इतिहास में जस्टिस मृदुला मिश्रा बिहार बार काउंसिल की प्रथम महिला सदस्य निर्वाचित हुईं थीं. वे पटना उच्च न्यायालय की न्यायाधीश भी रह चुकी हैं तथा वर्तमान में चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना की कुलपति हैं. उनके बाद दो महिला अधिवक्ता बार काउंसिल की सदस्य बनी हैं, जिनमें शहनाज फातिमा और नीतू झा का नाम शामिल है.
राजेंद्र प्रसाद सिंह सर्वाधिक उम्रदराज, नीतू झा सबसे कम उम्र की निर्वाचित सदस्य
बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना संपन्न हो चुकी है. इनमें कई प्रत्याशियों ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए जीत हासिल की है, वहीं कई सदस्यों को हार का भी सामना करना पड़ा है. इस वर्ष हुए चुनाव में 25 सदस्यों के पदों के लिए 243 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे, जिनमें विजय प्राप्त करने वाले सर्वाधिक उम्रदराज उम्मीदवार में राजेंद्र प्रसाद सिंह ने चौथी बार जीत हासिल की वहीं सबसे कब उम्र की विजयी प्रत्याशी में नीतू झा ने जीत हासिल कर पहली बार बिहार राज्य बार काउंसिल की सदस्य बनने में सफलता हासिल की है.
पराजित होने वाले प्रमुख प्रत्याशी
बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनाव में 243 उम्मीदवार थे. उनमें कुछ नये प्रत्याशियों ने जीत हासिल की और पहली बार बार काउंसिल पहुंचे. वहीं 243 प्रत्याशियों में 218 प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा.
इन 218 पराजित उम्मीदवारों में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी रहे, जो दोबारा अपनी जीत का दावा कर रहे थे, परंतु उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे प्रत्याशियों में बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन बालेश्वर प्रसाद शर्मा, पूर्व सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंहा, उमेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिंह के साथ ही भाजपा विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ के संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर बुरी तरह पराजित हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel