दो लोग व जानवर आंशिक रूप से जले
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर 9 ए में स्थित झोंपड़पट्टी में शॉट सर्किट से आग लग गयी और चार झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. खास बात यह है कि झोंपड़ी में लगी आग से बगल स्थित मकान के ग्राउंड फ्लोर में चलने वाले कोचिंग में लगी तीन-चार एसियों में भी आग लग गयी. वहीं बगल में खड़ी एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना के कारण इलाके में काफी अफरातफरी का माहौल रहा. किस्मत की बात यह है कि जिस मकान में एसी लगा था वहां आग अंदर नहीं पहुंची, क्योंकि आग को बुझाने के साथ ही समय पर बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था. इसके साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र भी बाहर निकल गये थे. इसी दौरान आग बुझाने के चक्कर में दो लोग आंशिक रूप से झुलस गये हैं, जबकि तीन जानवर अाग की चपेट में आने से घायल हो गये.
शुक्रवार को दिन में लगी आग :
इंद्रपुरी रोड नंबर 9 ए में अचानक ही खटालनुमा झोंपड़ी में शुक्रवार को 12 बजे दिन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग तुरंत ही फैल गयी और अगल-बगल की चार झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
इस दौरान चारों झोपड़ियों के सामान को भी निकालने का मौका नहीं मिला और बच्चों की पढ़ने की पुस्तकें, पैसे, गहने, कपड़े, चौकी, बरतन आदि जल गये. इसी दौरान खटाल के दो लोगों ने झोपड़ियों से सामान निकालने का प्रयास किया, तो वे झुलस गये.
हालांकि मुहल्ले के लोग भी जुट गये और सभी ने यथा संभव आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल के मकान तक भी पहुंच गयीं. उस मकान में कोचिंग चलता था और उसमें तीन-चार एसी लगे थे. आग की चपेट में एसी का बाहरी हिस्सा आ गया और वह भी जल उठा.

