9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू का दावत-ए-इफ्तार : सभी ने अमन व भाईचारे की मांगी दुआ, मुख्यमंत्री सहित एनडीए के दिग्गज हुए शामिल

पटना : जदयू की ओर से बुधवार को हज भवन में आयोजित इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता पहुंचे. रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा दावत-ए-इफ्तार में शामिल नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस के दो […]

पटना : जदयू की ओर से बुधवार को हज भवन में आयोजित इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता पहुंचे. रालोसपा प्रमुख व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा दावत-ए-इफ्तार में शामिल नहीं हुए, लेकिन कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 6.30 बजे हज भवन पहुंचे. इसके बाद लोजपा सुप्रीमो अपने भाई और पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता, टोपी व साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गयी. मुख्यमंत्री सहित सभी ने अमन-भाईचारा का माहौल कायम होने की दुआ मांगी. सीएम करीब डेढ़ घंटे वहां रहे.
कांग्रेस के दो व राजद के एक विधायक भी शामिल
इफ्तार में कांग्रेस के दो विधायक बरबीघा के सुदर्शन और बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी तथा राजद के महेश्वर यादव भी पहुंचे. इन विधायकों ने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला था इसलिए आये हैं. मुख्यमंत्री को हम नेता मानते हैं.
बिहार का विकास उनके द्वारा होना है. भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा राजद की इफ्तार में शामिल हुए. इस बारे में भाजपा कोटे के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे नेता नहीं अभिनेता हैं. जदयू की इफ्तार पार्टी में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी तो पहुंचे लेकिन उपेंद्र कुशवाहा नहीं आये. कुशवाहा न तो एनडीए की भोज में आये तो और न ही सुशील मोदी की इफ्तार में.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मैंने उपेंद्र कुशवाहा को फोन कर न्योता दिया था. पहले से तय एक कार्यक्रम के चलते वह नहीं आ पाये. एनडीए से उनकी नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. इफ्तार में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के उपसभापति मो हारुन रशीद, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव,कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मदन सहनी, राणा रणधीर सिंह,
शैलेश कुमार, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, सांसद कहकशां परवीन, महबूब अली कैसर, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद, विधान पार्षद अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, खालिद अनवर, तनवीर अख्तर, दिलीप चौधरी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, अरविंद निषाद, डाॅ सुनील सिंह सहित पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, जदयू नेता छोटू सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतु, अनिल पाठक, हुलेश मांझी, भागलपुर के उपमहापौर राजेश वर्मा, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सहित बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel