पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन-2019 का लक्ष्य हासिल करना एनडीए का पहला लक्ष्य है. वहीं, एनडीए के सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चारो तरफ चर्चा हो रही है. बिहार में गठबंधन सहयोगियों में शामिल जदयू को कितनी सीटें मिलेगी और भाजपा कितनी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, यह सवाल अभी से उठने शुरू हो गये हैं. वहीं, जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा है कि अभी कोई औपचारिक वार्ता नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रमुख घटक दलों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. वह अपने सहयोगी दलों से पारस्परिक सम्मान और समझ के साथ इस मुद्दे पर निबटेगी. साथ ही कहा कि चुनाव के दृष्टिकोण से सहयोगी गठबंधनों के बीच सीटों के बंटवारें पर चर्चा होगी. हमारे विचार में बिहार में जदयू वरिष्ठ भागीदार रहा है और नीतीश कुमार अब भी एनडीए के मुख्यमंत्री हैं.
Between coalition partners, as elections approach, there will be discussions on seat adjustments, in the case of Bihar, JDU in our view has always been the senior partner, Nitish Kumar is CM of the NDA even today: Pavan Verma, Janata Dal (United) pic.twitter.com/qEVD5rIDUE
— ANI (@ANI) June 4, 2018
We have not had formal talks, our expectation is that the BJP which is largest party in NDA will deal with its ally in a manner of mutual respect & understanding of certain factors verifiable on the ground: Pavan Verma, Janata Dal (United) pic.twitter.com/G6FaQZRCcI
— ANI (@ANI) June 4, 2018
वहीं, बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार होंगे, पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लेकिन, बिहार के नेता तो नीतीश कुमार हैं. इसलिए बिहार में जो वोट मिलेगा, वो नरेंद्र मोदी के काम पर, और नीतीश कुमार के काम के नाम पर. इसमें विरोधाभास कहां है. वहीं, लोकसभा में बिहार की 40 सीटों में बंटवारे का लेकर शुरू हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है. जब दिल मिल गये, तो सीट कौन-सी बड़ी चीज है. हर चुनाव के अंदर कौन कितना लड़ेगा, नहीं लड़ेगा, ये सारा जिस दिन बैठेंगे, सारी चीजों का एलान हो जायेगा.
Desh ke PM Narendra Modi hain, lekin Bihar ke neta to Nitish Kumar hain. Isliye Bihar me jo vote milega wo Narendra Modi ke naam par, aur Nitish Kumar ke kaam ke naam par.Isme virodhabhash kahan hai: Sushil Modi on question if Nitish Kumar will be the face of NDA in Bihar in 2019 pic.twitter.com/jboGvL01Ue
— ANI (@ANI) June 4, 2018
Koi vivad nahi hai. Jab dil mil gaye, to seat kaun si badi cheej hai. Har chunav ke andar kaun kitna ladega, nahi ladega, ye saara jis din baithenge, saari chijon ka aelan ho jaayega: Bihar Dy CM Sushil Modi on seat distribution b/w BJP & JD(U) for 2019 General Elections pic.twitter.com/L7NFfOK3hN
— ANI (@ANI) June 4, 2018