पटना / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस के एएसपी राजेश साहनी की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिये जाने के बाद घोषणा की है कि राजेश साहनी की बेटी की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. साथ ही बिहार के पटना के रहनेवाले 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश साहनी की पत्नी को पुलिस विभाग में ओएसडी का पद ऑफर किया है.
जानकारी के मुताबिक, राजेश साहनी की बेटी श्रेया को मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइंसेज में दाखिला कराने का अवसर मिला है. सरकार ने घोषणा की है कि राजेश साहनी की बेटी की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. इसके अलावा राजेश साहनी की पत्नी की इच्छा हो तो उन्हें ओएसडी का पद दिया जा सकता है. वहीं, साहनी के परिवार को आवंटित सरकारी आवास भी उनके नाम से ही रहेगा.
मालूम हो कि राजेश साहनी के खुदकुशी करने के बाद पीपीएस एसोसिएशन की हुई बैठक में पीड़ित परिवार को मदद करने का फैसला किया गया था. इसके बाद पीपीएस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांगें रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी. साथ ही सभी विभागीय अधिकारी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायेंगे.