Advertisement
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के लिए भाजपा जिम्मेदार : रघुवंश
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल बीत गये. इन चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल बीत गये. इन चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हुई है. अभी पेट्रोल 83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72 रुपये लीटर से अधिक में बिक रहा है.
इससे देश में हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम के बढ़ते दाम के विरोध में राजद 19 मई (शनिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेगा. शहर के डाकबंगला चौराहा पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. पुतला दहन के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च भी निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पेट्रोल 44 रुपये और डीजल 51 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह नेपाल में सारा पेट्रोलियम पदार्थ यहीं से जाता है, फिर भी वहां इसकी कीमत कम है.
वहां पेट्रोल 68 रुपये और डीजल 54 रुपये प्रति लीटर है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पीके चौधरी, देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement