पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि से उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में भारी वृद्धि हुई है. आम जनजीवन महंगाई से त्रस्त है. मई 2014 से दिसंबर 2017 तक केंद्र सरकार ने नौ बार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया. वे बुधवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोसाईं टोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डाॅ मदन मोहन झा, डाॅ जावेद, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव शारदा सिंह राठौड़, विधायक अमिता भूषण, प्रेमचंद्र मिश्र, बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एचके वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे़
