पटना : अब पत्र -पार्सल के साथ -साथ पोस्टमैन आपके बचत किये गये रुपये भी लेकर आयेगा. इसके लिए अापको केवल टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा.इसके लिए पोस्टमैन को स्मार्ट मोबाइल फोन को दिया जायेगा. इसका सबसे अधिक लाभ गांवों में रहने वाले बुजुर्गों को होगा. अब उनको रुपये के लिए पोस्ट ऑफिस में जमा की गयी राशि को लेने में आसानी होगी.
पोस्ट ऑफिस की अहम योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लोगों के लिए मददगार साबित होगी. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग जल्द ही पोस्ट मैन को स्मार्ट फोन डाक विभाग से उपलब्ध करा दिया जायेगा.
स्मार्ट मोबाइल फोन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का एप लोड किया जायेगा. एप के जरिये से पोस्ट मैन डाकघर खाताधारकों को सुविधाएं मुहैया करायेगा. इतना ही नहीं जरूरतमंद लोग डाकघर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे. और पोस्ट मैन जमा राशि लेकर आपके घर पर पहुंच जायेगा.
