पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला दीदारगंज के समीप शनिवार की दोपहर करेंट लगने से 36 वर्षीय गैराज कर्मी कन्हैया यादव की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये परिजनों ने एनएच को लगभग आधा घंटा तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही गैराज मालिक के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच सूचना पाकर दीदारगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया. साथ ही सड़क जाम हटवा कर परिचालन को दुरुस्त कराया.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि कटरा बाजार मुहल्ला निवासी कन्हैया गैराज में डेंटिंग का काम कर रहा था. इसी दरम्यान उसे करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शव काे पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया . थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत करेंट लगा कर उसे मारा गया है. हालांकि, पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट हो जायेगा.