पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कर्नाटक में भाजपा की जीत का दावा किया है. सुशील मोदी ने कर्नाटक चुनाव परिणामों के मिल रहे संकेतों पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है, इसलिए कांग्रेस पराजय स्वीकार करने की भूमिका बनाने में लग गयी है. एक्जिट पोल एक बार फिर परिणाम-पूर्व के मनोरंजन साबित होंगे. उन्होंने कहा कि जीत के संकेतों से उत्साहित भाजपा ने बिहार में 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस की रणनीति के साथ उनकी राजनीति पर हमला बोला है.
कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है, इसलिये कांग्रेस पराजय स्वीकार करने की भूमिका बनाने में लग गई है। एक्जिट पोल एक बार फिर परिणाम-पूर्व के मनोरंजन साबित होंगे…. pic.twitter.com/UFPwrmllub
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2018
सुशील मोदी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कई ट्विट किये हैं, उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके परिवार के लोगों पर देश-विदेश में 3 बिलियन डॉलर की संपत्ति बनाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल होने से साफ है कि उनके समय भ्रष्टाचार को संरक्षण प्राप्त था. क्या इसीलिए तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कालेधन पर एसआइटी का गठन नहीं कर पायी थी. एनडीए सरकार ने पहले ही फैसले से एसआइटी का गठन कर अपने इरादे साफ कर दिये थे.
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदम्बरम और उनके परिवार के लोगों पर देश-विदेश में 3 बिलियन डालर की सम्पत्ति बनाने के मामले में आरोपपत्र दाखिल होने से साफ है कि उनके समय भ्रष्टाचार को संरक्षण प्राप्त था। क्या इसीलिए तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कालेधन पर SIT का….. pic.twitter.com/7uC4rRFgqC
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2018
सुशील मोदी ने अपने एक और ट्वीट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है. मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जब स्वीकार कर लिया कि मुंबई पर हुए 26-11 के आतंकी हमले में उनके देश का हाथ था. तब कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग कर रही है. हमले के वक्त यूपीए की ही सरकार थी. क्या कांग्रेस 10 साल से नवाज शरीफ के कबूलनामे का इंतजार कर रही थी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जब स्वीकार कर लिया कि मुंबई पर हुए 26 / 11 के आतंकी हमले में उनके देश का हाथ था, तब कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग कर रही है, जबकि हमले के वक्त यूपीए की ही सरकार थी….. pic.twitter.com/uqyVo3AMnc
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2018
यह भी पढ़ें-
राबड़ी से ज्यादा योग्य लोग राजद में, फिर भी विपक्ष की नेता के रूप में भेजा गया नाम : जदयू