अनुपम कुमार
पटना : गैंडा पटना जू का सबसे बड़ा भोजनभट्ट है. आकार प्रकार और वजन में यह हाथी से आधे से भी कम है, लेकिन इसकी खुराक हाथी से सवा गुना अधिक है. रविवार को पटना जू के भ्रमण पर निकली प्रभात खबर की टीम ने पाया कि शेर को भले ही जंगल का राजा कहा जाता हो, लेकिन बाघ इसकी तुलना में 30 फीसदी अधिक खाता है. खास बात यह है कि शेर को खाने में मुर्गा तो दिया जाता है, लेिकन बाघ को मुर्गा नहीं दिया जाता है. पड़ताल के दौरान टीम ने कई अन्य शाकाहारी और मांसहारी जानवरों के फीडिंग चार्ट का भी मुआयना किया और जानने का प्रयास किया कि मात्रात्मक रूप सेे किस जानवर के फीडिंग का क्या क्रम है.
पटना जू में इस समय 12 गैंडे हैं, जिसमें दो शावक हैं जबकि 10 व्यस्क गैंडे हैं. प्रभात खबर की टीम ने पाया कि गैंडा दिनभर खाना खाता ही रहता है. एक गैंडे का एक दिन का औसत भोजन 110 किलो हैं. इसमें 85 किलो घास व 25 किलो डियर मेस है, जिसमें चना व मकई का चाेकर और गेहूं का डंठल शामिल होता है.
हाथी का खाना 90 किलो
पटना जू में इन दिनों तीन हाथी हैं जिसमें एक बड़ा और दो छोटे हैं. एक हाथी के एक दिन का औसत भोजन 90 किलो है, जिसमें 50 किलो सूडान या बरसिम घास, 21 किलो पैडी स्ट्राव, 5 किलो डियर मेस, 7 किलो केला, 5 किलो खीरा, 2 किलो रोटी और 50 से 75 ग्राम के बीच नमक शामिल होता है. जू के भोजनभट्ट जानवरों की सूची में दरियाई घोड़ा का तीसरा स्थान है.
वह दिन में दो बार भोजन
करता है और हर दिन 45 किलो भोजन करता है. इसमें 30 किलो धान का पुआल(पैडी स्ट्राव), 5 किलो डियर मेस, 7 किलो हरी सब्जी, कद्दू, खीरा और 3 किलो केला शामिल होता है.
मांसाहारी जानवर
मुर्गा बीफ कुल(किलो में)
शेर 2.1 6.3 8.4
बाघ — 11 11
लकड़बग्घा 2 1 3
भेड़िया 2.5 0.5 3
सियार — 0.25 0.25
तेंदुआ — 3.75 3.75
गिद्ध — 1 1
अजगर — 0.650* 0.650*
*-सप्ताह में केवल दो दिन
