पटना : प्रभात खबर के ऑटो एक्सपो की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. यहां आपको अपने सपने को पूरा करने का मौका मिलेगा. शाम चार बजे आयोजन का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. वहीं, सम्मानित अतिथि के रूप में पटना के कमिश्नर आनंद किशोर होंगे. यह आयोजन 25 फरवरी तक पाटलिपुत्र ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. इसमें दिन में एक बजे से शाम आठ बजे तक लोग शामिल हो सकते हैं.
तीन दिनों के लिए आयोजित होनेवाले इस अनूठे आयोजन में देश-विदेश के कई कंपनियों के अलावा रियल स्टेट सेक्टर के कई बड़े नाम और बैंक हिस्सा ले रहे हैं. वित्तीय सलाह देने की भी व्यवस्था है. आयोजन की खास आकर्षण में अल शेफ के विशेष व्यंजन होंगे, जो भी लोग इस शो में आयेंगे, उनको अपने इंट्री टिकट को दिखाने पर अल शेफ के व्यंजनों पर पचास प्रतिशत की छूट मिलेगी.
ऑटो शो में पटना टैलेंट क्रेजी नाम से डांसिंग और सिंगिंग कंपीटिशन का भी आयोजन किया जा रहा है. कंपीटिशन की तारीख 22, 23, 24 और 25 फरवरी है. इसमें दो वर्गों जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग के लिए कंपीटिशन आयोजित होगा. जूनियर वर्ग में नौ से लेकर 15 तथा सीनियर में 15 से 30 वर्ष तक के पार्टिसिपेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. विजेताओं को कैश प्राइज भी दिया जायेगा. साथ ही उनके वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड किया जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्पॉटलाइट इवेंट्स से संपर्क किया जा सकता है. कंपीटिशन में केवल ट्रैक सिंगिंग होगा जबकि डांसिंग में हिप हॉप, सालसा, कंटेंपररी में सोलो व ग्रुप परफॉर्मेंस होगा.
युवाओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र क्रूज बाइक हार्ले डेविडसन होगी. संभवत: यह पहला मौका होगा, जब पटना में आयोजित किसी ऑटो शो में क्रूज बाइक को लोगों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इस बाइक को खरीदने वालों के लिए कई सारे स्कीम का लाभ भी मिलेगा. साथ ही वह इसे ऑन स्पॉट बुक भी कर सकते हैं. शो के अन्य आकर्षण में पटना के आसपास डेवलप हो रहे कई टाउनशिप में भी लोगों को अपना सपने के आशियाने को बुक कराने का मौका मिलेगा. इस सेगमेंट में भी लोगों को कई आकर्षक स्कीम्स के अलावा ऑनस्पॉट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा फिनांसियल सपोर्ट के लिए कई सारे बैंक के स्टॉल्स भी होंगे, जहां वह अपनी जरूरत के अनुसार फाइनांस करा सकेंगे.
आयोजन में शनिवार का दिन खास आकर्षण का केंद्र होगा, जब रैंप में इठलाती मॉडल्स अपने जलवों को बिखेरेंगी. वहीं, आयोजन के अंतिम दिन युवाओं के लिए रॉक बैंड का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा इसी आयोजन में पटना गुरुवार की शाम से पटना टैलेंट क्रेजी के लिए पहले ऑडिशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें पार्टिसिपेंट शाम पांच बजे से हिस्सा ले सकते हैं. विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जायेगा.