19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार उपचुनाव : NDA के उम्मीदवार घोषित होने की चर्चा, जहानाबाद से जदयू प्रत्याशी भी हो सकते हैं मैदान में

पटना : बिहार में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. अभी हाल में चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था, लेकिन एनडीए की ओर से उम्मीदवार मैदान में नहीं थे. इसी बीच एनडीए ने […]

पटना : बिहार में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. अभी हाल में चुनाव को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था, लेकिन एनडीए की ओर से उम्मीदवार मैदान में नहीं थे. इसी बीच एनडीए ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार उपचुनाव लड़ने पर पुनर्विचार करे. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि जेडीयू जहानाबाद सीट से चुनाव लड़े और उन्हें एक बार फिर से फैसले पर विचार करना चाहिए.

उधर, यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी जदयू से उपचुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारने की अपील की है. हालांकि, जदयू ने बिहार उपचुनाव में अपने किसी भी उम्मीदवार को उतारने से इनकार करने के साथ, पार्टी के नेता केसी त्यागी ने यहां तक कहा था कि उनकी पार्टी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

राजनीति हलकों में चल रही चर्चा और विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को टिकट दिया जा रहा है. जबकि, अररिया लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदीप सिंह को उम्मीदवारी दिये जाने की चर्चा है. वहीं जहानाबाद सीट से जदयू के अभिराम शर्मा उम्मीदवार होंगे. उधर, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी दिल्ली रवाना हो गये हैं, वहां से वह उम्मीदवार का नाम लेकर बिहार आयेंगे, उसके बाद घोषणा की जायेगी. हालांकि, इससे पहले राजद ने अररिया के लिए स्व. तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम और जहानाबाद से सुदय यादव को टिकट दे दिया है.

यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने कहा- राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में शामिल नहीं रहूंगा, भोजपुर जा रहा हूं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel