15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रमंडल सम्मेलन में हंगामे पर तेजस्वी का ट्वीट, कहा- माफी मांगें सुशील मोदी, चुप्पी तोड़ें CM नीतीश

पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीयादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व […]

पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीयादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है. शौक से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है. तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. मुख्यमंत्री से मौनी बाबा बने नीतीश कुमार जी को भी इस घटना पर मुंह खोलना चाहिए कि क्या मजबूरी है कि उन्होंने ऐसे तर्कहीन गालीबाज व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना रखा है?

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी ने यह क्यों नहीं बताया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार मे रिकॉर्डतोड़ 40 घोटाले हुए है? यह क्यों नहीं बताया की उनकी बहन और उन्होंने सृजन घोटाले का करोड़ों निगल लिया. अपना काला भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सुशील मोदी ने इस मंच का प्रयोग किया. चोरों का चोर ईमानदारी बतिया रहा है. उन्होंने आगे लिखा है, अल्प ज्ञानी सुशील मोदी ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में यह क्यों नहीं बताया की बिहार के मुख्यमंत्री पर संगीन हत्या का मामला दर्ज है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजेएनयू छात्र की थीसिस चुराने के आरोप में सजायाफ्ता है. बिहार की मंत्रिपरिषद में 75 फीसदी मंत्री दागी है.

तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन, पटना में दागियों के सरगना सुशील मोदी ने 52 देशों के प्रतिनिधियों के सामने बिहार को कलंकित करने का घृणित कृत्य किया है. बिहार के सबसे बड़े फोर ट्वेंटी भाजपाई नेता सुशील मोदी खुद अनेकों मामलों में दागी है. ये सबसे बड़े घोटालेबाज है.

कार्यक्रम में शामिल नहीं हाेने को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है, व्यस्त कैलेंडर में आज का दिन राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने का था लेकिन शहीदों के सम्मान और जनभावनाओं का आदर करते हुए शहीद को प्राथमिकता दी. कल से पूर्व निर्धारित दूसरे चरण की “संविधान बचाओ न्याय यात्रा” के क्रम में मिथिलांचल और कोसी के दौरे पर रहूंगा. प्रतिपक्ष नेता होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेवारी है कि मैं जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा रहूं. मैंने विपक्षी नेता होने के बावजूद कोई राजनीति नहीं करते हुए पूरे बिहारवासियों की ओर से शहीदों के परिवार से विनम्र माफी मांगी है, लेकिन अहंकारी सरकार मौन है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने आगे लिखा है, बिहार सरकार द्वारा वीर शहीदों का अपमान करने से देशभर में हुई बिहार की शर्मिंदगी से आम जनता आक्रोशित है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से शहीदों के अपमान और उनके मंत्री के शर्मनाक बयान पर खेद प्रकट नहीं करने से लोग व्यथित है. सरकार नेडीएम औरएसपी तक को भी वहां नहीं भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel