12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद-कांग्रेस 2-1 के फॉर्मूले पर राजी होने के बाद कांग्रेस नेता के घर जायेंगे नीतीश, अटकलों का बाजार गर्म

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को भागलपुर में रहेंगे. इसके बाद वह सीतामढ़ी में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस बीच, वह भागलपुर में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के घर उनसे मुलाकात करने भी जायेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कांग्रेस नेता के […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को भागलपुर में रहेंगे. इसके बाद वह सीतामढ़ी में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस बीच, वह भागलपुर में कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के घर उनसे मुलाकात करने भी जायेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कांग्रेस नेता के घर जाने के कार्यक्रम की खबर मीडिया में आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. वह बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना का उद्घाटन करने के बाद सीतामढ़ी जाने से पहले कांग्रेस नेता के घर उनसे मिलने जायेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि सदानंद सिंह के पुत्र जदयू में शामिल होने को लेकर वार्ता हो सकती है. हालांकि, सदानंद सिंह ने बेटे को जदयू में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है. साथ ही नीतीश कुमार को एक अच्छा इंसान बताते हुए कहा है कि बटेश्वरस्थान गंगा पंप परियोजना की शुरुआत होने से क्षेत्रवासियों को फायदा होगा.

मालूम हो कि बुधवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष काकब कादरी की मुलाकात हुई थी. इसके बाद प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो रिक्त सीटों को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच समझौता हो जाने के आसार जताये गये. साथ ही दोनों दलों ने गठबंधन को मजबूत बताते हुए आज गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता कर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. वहीं, राजद के महासचिव भोला यादव ने कहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. इस उपचुनाव को लेकर जो भी निर्णय होगा, उसके बारे में दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से सार्वजनिक किया जायेगा.

इस बीच, दोनों पार्टियों के सूत्रों ने कांग्रेस के भभुआ से उपचुनाव लड़ने की पुष्टि की है. जबकि, अररिया और जहानाबाद से राजद द्वारा अपना उम्मीदवार खड़ा किये जाने की संभावना है. बिहार के अररिया लोकसभा सीट वहां से राजद सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद इन सीटों के रिक्त होने पर चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर आगामी 11 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की गयी है. जदयू को छोड़ कर राजद में गत 10 फरवरी को शामिल हुए जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक रहे तथा तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को अररिया से राजद द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें