15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : 3 बालू कारोबारियों से अपराधियों ने मांगे 5-5 लाख की रंगदारी, कहा, हिम्मत है तो प्राथमिकी कराओ

अपराध बेलगाम : पुलिस को बताने या केस दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी पटना/बिहटा : बिहटा के व्यवसायियों के बाद अब बालू व्यवसायी बिहटा पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार व पालीगंज के जलपुरा गांव निवासी गुड्डु सिंह से अपराधियों ने पांच-पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर एके 47 […]

अपराध बेलगाम : पुलिस को बताने या केस दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
पटना/बिहटा : बिहटा के व्यवसायियों के बाद अब बालू व्यवसायी बिहटा पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार व पालीगंज के जलपुरा गांव निवासी गुड्डु सिंह से अपराधियों ने पांच-पांच लाख की रंगदारी मांगी है.
रंगदारी नहीं देने पर एके 47 की सारी गोली सीने में उतारने की धमकी दी है. एक अन्य मामले में रानीतालाब थाना इलाके के कटारी निसरपुरा के पूर्व मुखिया धनंजय कुमार से भी रंगदारों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. ये भी बालू व्यवसाय से जुड़े हुए है.
सूत्रों के अनुसार रंगदार ने यह भी कहा है कि पुलिस को जानकारी दी या फिर प्राथमिकी दी तो भी अंजाम बुरा होगा. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम अभिषेक बताया है. खास बात यह है कि इन लोगों ने रंगदारी मांगे जाने की बात को रिकॉर्ड कर लिया है.
अभिषेक के संबंध में यह बताया जाता है कि यह पवन चौधरी गैंग से जुड़ा है और इस गैंग को एक विधायक का संरक्षण मिलने की भी बात सामने आ चुकी है. हालांकि पुख्ता साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस उस विधायक पर हाथ नहीं डाल रही है.
इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के एक आलाधिकारी ने दोनों बालू कारोबारियों से बात की और फिर बुधवार की देर रात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. इसके साथ ही पुलिस ने पवन चौधरी गैंग को पकड़ने के लिए आरा पुलिस से भी सहयोग मांगा है.
सूत्रों के अनुसार गुड्डु सिंह व धीरज कुमार को पटना, औरंगाबाद व भोजपुर जिले में बालू खनन का टेंडर खनन विभाग से प्राप्त हुआ है. इन दोनों को मंगलवार की देर शाम पवन चौधरी का शार्प शूटर अभिषेक ने रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी.
व्यवसायी रंगदारी मामले में उठाये गये एक दर्जन अपराधी
दूसरी ओर, पुलिस ने बिहटा इलाके में चार व्यवसायियों से मांगी गयी रंगदारी मामले में बिहटा, रानीतालाब व पालीगंज इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक दर्जन अपराधियों को उठाया है. ये सभी अमित सिंह, मनोज सिंह व पवन चौधरी गिरोह से जुड़े हुए है.
इन लोगों से पुलिस गुप्त ठिकाने पर पूछताछ कर रही है, ताकि इन तीनों कुख्यातों की गिरफ्तारी की जा सके. हालांकि पकड़े गये अपराधियों को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि ये तीनों अभी कहां है.
रंगदारों की तरफ से धमकी
हिम्मत है तो प्राथमिकी कराकर देखो
गुड्डू सिंह और धीरज को फोन पर धमकी देने वाले अपराधी अभिषेक ने साफ कर दिया है कि बिना रंगदारी दिये बालू घाट नहीं चलने देंगे. फोन पर दोनों से पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी और सभी बालू घाटों पर कमीशन फिक्स करने की बात कही है. फोन पर धमकाते हुए कहा कहा अगर रंगदारी नहीं मिला तो अंजाम समझ लेना. जब रंगदारी देने से इनकार किया गया तो उसने चेतावनी दी. कहा कि हिम्मत है तो थाने में प्राथमिकी कराकर देखो.
पुलिस कब तक बचायेगी. सीधे तौर पर मिले इस धमकी को फोन में रिकार्ड किया गया है. वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. खलबली इस बात कि है कि अगर इस धमकी के बाद बालू घाट वाले इलाके में कुछ घटना होती है तो पुलिस की किरकिरी होगी.
बालू घाट को सही ढंग से चलाने में काफी मुश्किल आयेगी. फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी बालू माफियाओं को दबोचने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है. जब एके-47 की बात आयी है तो अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके पास से हथियार बरामद करने की भी चुनौती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel