Advertisement
बिहार : बिहटा में फिर दो व्यवसायियों से मांगी रंगदारी, फोन कॉल से दहशत में कारोबारी
रंगदारी के लिए अपराधियों के फोन कॉल से दहशत में क्षेत्र के कारोबारी बिहटा : पुलिस बिहटा में गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक और काेचिंग संचालक से रंगदारी मांगने के मामले की जांच में जुटी ही थी कि मंगलवार को रंगदारोंं ने ज्वेलरी और प्लाई व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉलिंग कर पांच-पांच लाख रुपये की मांग कर […]
रंगदारी के लिए अपराधियों के फोन कॉल से दहशत में क्षेत्र के कारोबारी
बिहटा : पुलिस बिहटा में गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक और काेचिंग संचालक से रंगदारी मांगने के मामले की जांच में जुटी ही थी कि मंगलवार को रंगदारोंं ने ज्वेलरी और प्लाई व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉलिंग कर पांच-पांच लाख रुपये की मांग कर डाली. बिहटा में बीते 24 घंटे के भीतर चार व्यवसायियों से मांगी गयी रंगदारी के बाद बिहटा के व्यवसायियों में दहशत है.
वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है. पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को दिन के करीब दो बजे बिहटा के राघोपुर स्थित अनिल प्लाई के मालिक अनिल कुमार के मोबाइल पर दिन के करीब दो बजे व्हाट्सअप कॉलिंग कर भोजपुरी में बात करते हुए अपने आप को नीरज उर्फ नेपाली नाम बता कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गयी.
वहीं, दोपहर तीन बजे के करीब बिहटा सब्जी बाजार स्थित रवि शंकर ज्वेलर्स के मालिक रवि शंकर उर्फ लुट्टू के मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉलिंग कर कहा कि मैं बसौड़ा निवासी अमित सिंह बोल रहा हूं. तुम आजकल बहुत रुपया कमा रहे हो, मुझे पांच लाख रुपये से मदद करो. वहीं लुट्टू द्वारा रुपये नहीं होने की बात कहने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी.
बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कांड के अनुसंधान के दौरान करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. बिहटा के व्यवसायियों से अपील है कि आप लोग धैर्य के साथ निडर होकर व्यवसाय करें. पुलिस से साक्ष्य नहीं छुपाएं, बल्कि सहयोग करें. अपराधी किसी कीमत पर नहीं बचेंगे.
-रवींद्र कुमार, सिटी एसपी
दो अन्य दुकानदारों से भी मांगी जा चुकी है रंगदारी
जानकारी के अनुसार कोचिंग संचालक अविनाश कुमार सिंह अपने कोचिंग में क्लास ले रहे थे, तभी 12 बज कर सात मिनट पर स्कूल संचालक के पर्सनल मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉलिंग कर खुद को बिहटा बसौड़ा निवासी अमित सिंह बताते हुए कहा कि पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में भेज दें. पैसे का जुगाड़ कर लें. दो दिन बाद जगह हम बतायेंगे.
10 फरवरी को बिहटा के गणपति इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक निशू उर्फ निशांत कुमार सिंह से व्हाट्सअप से कॉल करने वाले ने अपने आप को मनोज सिंह बताया और कहा कि वह अमित व पवन चौधरी को रंगदारी देता है तो उसे भी देना पड़ेगा.
एक शातिर अलग-अलग नाम से मांग रहा बिहटा के व्यवसायियों से रंगदारी
बिहटा में लगातार व्यवसायियों को रंगदारी के कॉल एक ही व्यक्ति कर रहा है. वह व्यक्ति ही कभी अपने आप को कुख्यात मनोज सिंह तो कभी अमित सिंह तो कभी अपने आप को पवन चौधरी बता कर रंगदारी मांग रहा है. अभी तक जिन लोगों से रंगदारी मांगी गयी है उसमें एक स्वर्ण व्यवसायी, एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी व एक कोचिंग संचालक है.
इन तीनों व्यवसायियों से तीन दिन के अंदर ही अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर रंगदारी मांगी है. पुलिस को उक्त व्हाट्सएप कॉलिंग के मामले में दो नंबर मिले हैं. जिसके संबंध में छानबीन कर रही है. पुलिस उस तक पहुंची भी लेकिन सिम गलत नाम व पते पर लिया गया है.
पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि एक ही व्यक्ति वहां का माहौल तो खराब नहीं कर रहा है? खास बात यह है कि व्हाट्सएप कॉलिंग करने वाला का लोकेशन भी बिहटा का ही मिल रहा है. पुलिस वहां तक भी पहुंची, लेकिन जानकारी नहीं मिली, जो लगातार व्यवसायियों को अलग-अलग अपराधियों के नाम से कॉल कर रहा है. रंगदारी मांगने वाले की बोली भी एक जैसी ही है, जिससे शक हो रहा है कि एक ही व्यक्ति सभी से रंगदारी मांग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement