17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : फ्री ऑपरेशन के लिए जमा कराये पैसे

पटना : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में मरीजों से इलाज के नाम पर रुपये वसूले जा रहे हैं. अगर मरीज डॉक्टर को मांगी गयी रकम अदा नहीं करता है, तो इलाज में लेटलतीफी होने लगती है. इस तरह का मामला पीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में आया है. आंख के ऑपरेशन में मरीजों […]

पटना : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में मरीजों से इलाज के नाम पर रुपये वसूले जा रहे हैं. अगर मरीज डॉक्टर को मांगी गयी रकम अदा नहीं करता है, तो इलाज में लेटलतीफी होने लगती है. इस तरह का मामला पीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में आया है.
आंख के ऑपरेशन में मरीजों ने आरोप लगाया है कि नेत्र रोग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ऑपरेशन से पहले रुपये जमा करा लेते हैं. इसके बाद ही मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है. जबकि पीएमसीएच में इलाज नि:शुल्क है.
ऑपरेशन से पहले 5 हजार करा लिए जमा: मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने वाले एसएन पांडे ने नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके एक आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन तो किया गया, लेकिन ऑपरेशन से पहले विभागाध्यक्ष ने पांच हजार रुपये जमा कराने को बोला. उन्होंने पांच हजार में अच्छा लेंस लगाने का दावा किया. लाचार मरीज ने पैसे जमा कर दिये, इसके बाद मरीज को भर्ती किया गया और दो दिन बाद ऑपरेशन कर दिया गया.
पीएमसीएच में ऑपरेशन और लेंस लगाने के नाम पर डॉक्टर पहले ही जमा करा लेते हैं रकम
मरीजों ने नेत्र रोग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पर लगाया आरोप
– लेंस की आड़ में चल रहा है खेल
पीएमसीएच में लेंस नहीं होने का
फायदा नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर उठा रहे हैं. लेंस की आड़ में डॉक्टर मरीज से पहले ही रकम जमा करा रहे हैं. इसके बाद संबंधित मरीज को बाहर की दुकान से कम कीमत वाले लेंस लगा दिये जाते हैं. इसके अलावा डॉक्टर दवा के नाम पर भी मरीजों से रकम वसूलते हैं. डॉक्टरों के इस खेल में दवा कंपनी, लेंस कारोबारी और विभाग के छोटे कर्मचारी साथ देते हैं. मरीजों के जमा किये पैसे को इसमें शामिल लोगों को बांटा जाता है.
पीएमसीएच में लेंस नहीं होने के चलते मरीजों को बाहर की दुकान से लाने के लिए बोला जाता है. लेकिन मरीज पर दबाव नहीं डाला जाता है. मरीज के कहने पर ही लेंस का पैसा जमा किया जाता होगा. लेकिन इसमें मेरा रोल बिल्कुल नहीं है और न इसकी जानकारी मुझे है. जिस मरीज ने आरोप लगाया वह गलत है.
डॉ उमेश कुमार, विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग, पीएमसीएच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें